शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर जनपद पंचायत में 1006 परिवारों को धनतेरस पर्व पर प्रधानमंत्री के हाथों दीपावली गिफ्ट दिया गया। इन परिवारों को प्रधानमंत्री ने धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की सौगात देते हुए वर्चुअल गृह-प्रवेश करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गृह-प्रवेशम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुडे।
जनपद पंचायत के ग्राम झोंकर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति के मन में एक इच्छा हमेशा रहती है कि मेरा खुद का अपना घर हो गरीब से गरीब को भी लगता है कि मेरा अपना घर हो। भले छोटा ही क्यों न हो और अपना घर होने की जो सुखद अनुभूति होती है। वो जिसे घर मिला है वही जानता है और कोई नहीं जानता।
उन्होंने कहा कि आवास का मतलब घर से है सिर्फ चारदीवारी और छत से नहीं है। घर यानी वो जगह जहां जीवन जीने लायक हो, सारी सुविधाएं उपलब्ध हों। जिसमें परिवार की खुशियां हों। जिसमें परिवार के हर व्यक्ति के सपनें जुड़े हुए हों।
कराड़ा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब से गरीब आदमी को भी सिर्फ विश्राम के लिए ही जगह न मिले बल्कि मान-सम्मान और परिवार की गरिमा बढ़ाने का भी अवसर मिले। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ बी.एल.पंवार, सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सोंलकी ने किया तथा आभार सतीश शर्मा ने माना।
जरूर पढ़ें- MP Breaking News : धनतेरस पर ली ₹40 हजार की रिश्वत, सहकारिता विभाग का इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- Ujjain Bribe News : बिजली कंपनी का सहायक यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
जरूर पढ़ें- CG Police Recruitment : SI भर्ती परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है वजह
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे