Advertisment

MP Shajpur Murder: आरक्षक ने प्रेमिका और उसके पिता पर दागी गोलियां, पोस्ट की- "प्यार में धोखा, इसीलिए ठोका"

MP Shajpur Murder मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक आरक्षक ने प्रेमिका और उसके पिता पर बंदूक से गोलियां दाग दीं।

author-image
Bansal News
MP Shajpur Murder: आरक्षक ने प्रेमिका और उसके पिता पर दागी गोलियां, पोस्ट की-

शाजापुर। MP Shajpur Murder मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक आरक्षक ने प्रेमिका और उसके पिता पर बंदूक से गोलियां दाग दीं। हादसे में प्रेमिका के पिता की मौत हो गई तो वहीं प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी आरक्षक यहीं नहीं रुका उसने ट्रेन के समने कूदकर खुद की जान भी दे दी। यह मामाल बेरछा थाना क्षेत्र के मालीखेड़ी गांव का है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Karnataka Assembly: कांग्रेस पार्टी नेताओं ने विधानसभा का किया शुद्धिकरण, छिड़का गोमूत्र और गंगाजल

देवास जिले में पदस्थ था आरक्षक

जिले में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस आरक्षक सुभाष मायाराम एमपी के देवास जिले में पदस्थ था। फिल्मी अंदाज में इत तरह से हत्या और फिर आत्महत्या से लोग सकते में है। जांच में सामने आया है कि आरोपी मृतक आरक्षक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे।

देर रात प्रेमिका के घर में घुसा

देवास जिले का रहने वाला आरोपी आरक्षक सुभाष खराड़ी रविवार-सोमवार की दरम्यानी देर रात प्रेमिका के घर में घुसा और उसके परिवार पर गोलियां बरसा दीं। हादसे में प्रेमिका के पिता की मौत हो गई है, जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Indore News: :”द केरला स्टोरी” ने बदली लड़की की जिंदगी, फिल्म देखकर बोली…ये तो मेरी स्टोरी है

रेलवे ट्रैक से शव बरामद

इस हादसे मरने वाले व्यक्ति का नाम जाकिर खान बताया जा रहा है। वहीं युवती को गंभीर हालत में इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पुलिस आरक्षक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सोमवार सुबह पुलिस ने रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया है।

shajpur-police-arakshak-premika-hatya

सोशल मीडिया पर डाली फोटो

आरोपी आरक्षक ने प्रेमिका के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। साथ में लिखा कि "प्यार में धोखा, इसीलिए ठोका।  उसको तो ऐसा दर्द दिया है, जो वो कभी नहीं भूल पाएगी।" पुलिस के मुताबिक जांच में पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। सोशल मीडिया पर आरोपी आरक्षक द्वारा युवती के साथ पर्सनल फोटो भी शेयर किए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Aadhar Card Updation: आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर बदलना हुआ आसान, जानिए बदलने का तरीका और फीस

Constable madhya pradesh Shajapur cheated in love constable killed girlfriend's father MP Shajpur Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें