Advertisment

आवारा श्वान की होगी नसबंदी, क‌लेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में की चर्चा

जिले में आवारा श्वान की बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए नसबंदी करने का निर्णय पशु बर्थ कन्ट्रोल कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक में हुआ।

author-image
Bansal News
आवारा श्वान की होगी नसबंदी, क‌लेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में की चर्चा

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। जिले में आवारा श्वान की बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए नसबंदी करने का निर्णय पशु बर्थ कन्ट्रोल कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक में हुआ। कलेक्टर किशोर कन्याल की अध्यक्षता में क‌लेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। सड़कों पर घूमने वाले आवारा श्वान की नसबंदी पर चर्चा हुई।

Advertisment

रैबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव होगा

श्वान की नसबंदी, सर्जरी में विशेषज्ञ पशु चिकित्सक द्वारा की जाएगी। इससे आवारा स्वानों की बढ़ती आबादी पर रोक लगने से रैबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव होगा व आवारा श्वान से हो रही परेशानी से रहवासियों को निजात मिलेगी। वहीं श्वान के बच्चे जो सड़क पर आकर रोड एक्सीडेट के शिकार हो जाते हैं में भी कमी आएगी।

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डे, नगर पालिका प्रभारी सीएमओ व डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र सिंह किरार, पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. लता घनघोरिया, डॉ. डीएम सारोलिया, डॉ. रितिका सिंह उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें- 

MP CG कांग्रेस की बैठक अब दिल्ली में 29 मई को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Advertisment

छग के बिलासपुर, कोरबा में तेज हवा के साथ बिजली कड़कने की संभावना, 27 से 31 मई तक ऐसा रहेगा मौसम

Shamshabad Babchia Massacre: एक साथ 33 आरोपियों के लिए आजीवन कारावास की सजा

Collector meeting Dogs Shajapur stray dogs mp shajapur dog sterilization sterilized
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें