शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। MP Shajapur Loot News शाजापुर कोतवाली पुलिस को लूट के मामले में सफलता हाथ लगी है। एसपी यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को फरार आरोपी व वारंटी की तलाश तथा लूट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
टीम गठित की थी
एएसपी टीएस बघेल व एसडीओपी दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेल ने अप क्र 223/23 धारा 392, 365, 34 भादवि में अज्ञात आरोपियों की पतासीजी के लिए टीम गठित की थी। थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड से 01 मई 2023 को एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की घटना के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- हवाई जहाज से तीर्थयात्रा का यह रहा शेड्यूल, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में कैसे करें आवेदन?
बुजुर्ग महिला और पोती को धमकाया
दोनों शातिर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला और उसकी पोती को डरा धमका कर मोटर सायकल पर बैठाकर कानड़ की शिवगढ़ की पहाड़ी पर ले जाकर महिला के पैर के आंवले, मंगलसूत्र, नाक की लौंग व कान के छुमके और 3500 रुपए नकद, करीबन 50,000 रुपए कीमत की लूट कर ली थी, जिसकी शिकायत बुजुर्ग महिला ने कोतवाली थाने पर की थी।
कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज कर मुखबिर व साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लूट का माल जब्त किया है। बदमाशों पर कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें- 21 May Ka Rashifal: सप्ताह का आखिरी दिन इनके लिए होगा खास, कन्या राशि के जातकों के बढ़ेंगे दुश्मन
टीम ने किया काम
अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात विवेचना अधिकारी उनि घनश्याम बैरागी, आरक्षक शैलेन्द्रसिंह गुर्जर द्वारा जमीनी स्तर पर लूट की घटना करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, जिसपर मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की ग्राम हनोती के रहने वाले बने सिंह पिता चन्दर सिंह उम्र 45 साल व माखन उर्फ लाखन सिंह पिता रामचंदरसिंह गुर्जर उम्र 36 साल ने उक्त घटना को अंजाम दिया है जो आपराधिक प्रवृति हैं को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- हेमा मीणा के लिव इन पार्टनर की शिकायत ने खोला करोड़ों की संपत्ति का राज!
लूट का माल जब्त
गिरफ्तार करने पर लूट की घटना को अंजाम देना आरोपियों ने स्वीकार किया, जिसमें लूट की रकम आंवले, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स आदि व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल जब्त की गई हैं।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, एसआई घनश्याम बैरागी, एसआई सुरेन्द्र सिंह मेहता, आरक्षक 53. शैलेंद्रसिंह गुर्जर, आरक्षक 65 शैलेंद्र शर्मा, आरक्षक 86 संजीत, आरक्षक 335 मोहन, महिला आरक्षक 96 टीना राजपूत, आर. 188. राम स्वरूप यादव, सायबर टीम का उतकृष्ट योगदान रहा।
यह भी पढ़ें- MP Shahdol Bulldozer: दुराचारियों के लिए खौफ बना “मामा का बुलडोजर”, लगातार हो रही कार्रवाई