/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/17-6.jpg)
शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर जिले की सुनेरा पुलिस ने एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन व एएसपी टी.एस.बघेल के निर्देशन में दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी अभियान चलाया गया, जिसमे सुनेरा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मनीष दुबे द्वारा दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट एवं ब्रेथ एनालाईजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर समझाईश दी गई।
जरूर पढ़ें-MP Today News : मध्यप्रदेश में आज दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/18-2-859x540.jpg)
थाना प्रभारी मनीष दुबे ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में दोपहिया वाहन चालक एवं पीलीयन राइडर सहित दोनों को हेलमेट धारण किया जाना अनिवार्य किया गया है। जिसके पालन में जिले भर में हेलमेट धारण किये जाने के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अतर्गत सुनेरा थाना क्षेत्र सभी पेट्रोल पम्प संचालको को हिदायत थी दी गई की बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाए। उन्होंने बताया कि साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान सभी दोपहिया वाहन चालकों को अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट धारण करने की अपील भी की गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें