Advertisment

Mp Shajapur News: शाजापुर पुलिस प्रशासन रेंज में प्रथम, प्रदेश में शाजापुर टॉप 10 में

author-image
Bansal News
Mp Shajapur News: शाजापुर पुलिस प्रशासन रेंज में प्रथम, प्रदेश में शाजापुर टॉप 10 में

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर, सीएम हेल्पलाईन के तहत माह अक्टूबर- 2022 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में पुलिस प्रशासन शाजापुर रेंज में प्रथम स्थान पर रहा वहीं प्रदेश में अपने समूह में सातवॉ स्थान प्राप्त हुआ है।

Advertisment

publive-image

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि माह अक्टूबर 2022 में 466 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका संतुष्टि पूर्वक से बंद कराने में जिले का स्कोर संपूर्ण झोन में एसपी जगदीश डावर के नेतृत्व में प्रथम स्थान पर रहा है। वहीं प्रदेश में अपने समूह में टॉप 10में 7वॉ स्थान पर रहा है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-21-at-10.44.12-PM.mp4"][/video]

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिये एसपी जगदीश डावर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे एवं प्रतिदिन संयुक्त रूप से सर्वाधिक लंबित शिकायतों वाले थानो व पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा एवं मॉनिटिंग की जा रही थी तथा आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराया गया, जिसके फलस्वरूप माह अक्टूबर- 2022 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में पुलिस प्रशासन शाजापुर को रेंज में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं अपने समूह में प्रदेश में टॉप 10में 7वॉ स्थान मिला है। माह अक्टूबर 2022 में प्राप्त शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराने में भी जिले का स्कोर संपूर्ण रेंज में सर्वाधिक रहा है। एसपी जगदीश डावर ने इसके लिये एएसपी टी. एस.बघेल व समस्त एसडीओपी तथा सभी थानो के प्रभारीयों को बधाई दी है।

Advertisment
bhopal MP mp shajapur news Shajapur police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें