Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: बाईक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन से रूपयों से भरा बैग छिना, कोतवाली पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: बाईक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन से रूपयों से भरा बैग छिना, कोतवाली पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर नगर के दुपाडा मार्ग पर सतगांव गौशाला के समीप सतगांव सहकारी सोसायटी के सेल्समैन सज्जन सिंह सोनगरा से रूपयों से भरा बैग छिनने का मामला सामने आया है। सेल्समैन अपनी बाइक पर सवार होकर शाजापुर आ रहे थे कि पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर रूपयों से भरा बैंग छिन लिया। इस दौरान सेल्समैन ने उनसे बैग लेने की कोशिश भी की, लेकिन दोनो बदमाश बाइक से भाग जाने में सफल हो गये।

Advertisment

publive-image

सेल्समैन सज्जन सिंह सोनगरा ने बताया कि उनके बैंग में 3 लाख 27 हजार रुपए रखे हुए थे। वह यह रूपय बैंक की शाखा में जमा करने शाजापुर आ रहे थे। सेल्समैन के साथ घटना दोपहर में घटित हुई, लेकिन लालघाटी पुलिस व कोतवाली पुलिस किस थाना क्षेत्र का मामला है में उलझी रही। मामले में एसडीओपी भी दोनो थानो में पहुँची और फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस थाने में फरियादी सोसायटी के सेल्समैन सज्जन सिंह सोनगरा के आवेदन पर प्रकरण दर्ज किया गया।

publive-image

कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा ने बताया कि पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

MP police action mp shajapur news salesman bag snatching shajpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें