/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/frf.jpg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले की शुजालपुर मंडी पुलिस ने मोबाईल चोरी करने वाले 04 आरोपीयो को गिरफ्तार कर 6 ब्रांडेट कंपनी के मोबाईल बरामद करने में सफलता हासिल की है। उक्त कार्रवाही एसपी जगदीश डावर व एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी शुजालपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी एवं उनकी टीम द्वारा की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-27-at-11.46.10-PM.jpeg)
एएसपी टी.एस बघेल ने बताया कि जिले के शुजालपुर मंडी थाना में पंजीबद्ध अप.क्र.616/2022 धारा 379 भादवि तथा अप.क्र.617/2022 धारा 379 भादवि के दोनो अपराधो में फरियादी द्वारा अपने मोबाईल चोरी होने के संबंध मे पंजीबद्ध कराये गये थे। पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी नन्दू पिता विजय पारदी उम्र 20 वर्ष, सुका पिता प्रीतम पारदी उम्र 35 वर्ष निवासीगण जमनी थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद, प्रेमकुमार पिता राजू दादा पारदी उम्र 20 वर्ष, खुटी पिता पवन पारदी उम्र 18 वर्ष निवासीगण हीरापुर थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद से पुछताछ करने पर मोबाईल चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपीगण की निशादेही से पुलिस ने 06 मोबाईल जिसमे 03 ओप्पो कंपनी के स्क्रीन टच मोबाईल, 01 रियलमी नारजो कंपनी का स्क्रीनटच मोबाईल, 01 सेमसंग कंपनी का स्क्रीनटच मोबाईल, 01 जीओ कंपनी का कीपेड मोबाईल जप्त किये गये कुल कीमती करीबन 56000 रुपये के बरामद किये गये है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-27-at-11.29.16-PM.jpeg)
उक्त कार्यवाही मे निरी. संतोष वाघेला थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी, उनि मूलचंद सिहं धाकड, उनि जया सुनेरी, सउनि केशरसिंह नागर, प्रआर. 163 रामदयाल श्रीवास्तव, आर. 399 अर्जुन दांगी, आर. 475 पवन परमार, आर. 64 रसूल रावत, चालक आर. 306 महेश, म.आर. 235 किरण राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें