Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: पुलिस ने चंदन चोर गिरोह का किया खुलासा, 70 किलो 700 ग्राम चंदन के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: पुलिस ने चंदन चोर गिरोह का किया खुलासा, 70 किलो 700 ग्राम चंदन के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले की कालापीपल पुलिस ने चंदन की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। एएसपी टी.एस बघेल ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध रूप से चंदन की कटाई कर धन लाभ अर्जित करने वालों पर विशेष रूप से निगाह रखी जा रही है। थाना कालापीपल क्षेत्र में चंदन तस्कर गिरोह के काफि समय से क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना थी। जिसकी सूचना पुलिस को मिल रही थी।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-29-at-10.01.17-PM.mp4"][/video]

एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन में चंदन तस्करों पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तीन व्यक्ति पैदल पैदल ढाबलाधिर के जंगल से चोरी का चंदन लेकर कहीं जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाही करते हुये मुखबिर सूचना पर ढाबलाधिर के जंगल से गठित टीम द्वारा आरोपी रहीस खाँ पिता छितर खाँ मुसलमान उम्र 37 साल निवासी चायनी इकबाल पिता अल्ताफ खाँ उम्र 50 साल निवासी चायनी इदरिश पिता हलीम खों मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम नांदनी जो कि बोरियों में रखकर चंदन ले जा रहे थे जिनके कब्जे से 50 किलो 200 ग्राम चंदन कीमती 147200 रू व चंदन काटने के उपकरण लोहे के गिरमिट कुल्हाडी आदि जप्त किये गये है।

एएसपी श्री बघेल ने बताया कि आरोपीगणों द्वारा उक्त चुराया हुआ चंदन ग्राम जाबड़िया भील के युसुफ पिता बन्ने खाँ निवासी जाबडिया भील को बेचना बताया गया है। जिस पर से आरोपी युसुफ पिता बन्ने खाँ उम्र 47 साल निवासी जाबड़िया भील को भी गिरफ्तार कर आरोपी युसुफ से 20 किलों 500 ग्राम चंदन कीमती 82000 रू का आरोपी के बाड़े में से जप्त किया गया है। आरोपी युसुफ से पूर्व में भी वर्ष 2018 में पुलिस द्वारा ट्रक में कुल 339 किला चंदन जप्त किया गया था। आरोपी युसुफ चंदन का अभ्यस्त तस्कर है। पुलिस द्वारा कुल चंदन 70 किलो 700 ग्राम चंदन कुल कीमती 229200 रू का चंदन जप्त किया गया है ।

Advertisment

publive-image

आरोपी गणों के विरूद्ध थाना कालापीपल पर अपराध क्रमांक 607 / 22 धारा 379,411 भादवि एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42, के अर्न्तगत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त टीम में उपनिरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, सउनि अमित नागर प्रआर नीलेश श्रोत्रिय आरक्षकगण वेदप्रकाश परमार, विवेक गोस्वामी, प्रशांत भदौरिया, नयन यादव, राकेश मीणा, सुमित पटेल, शिवपाल सिंह को शामिल कर चंदन तस्कर पर कार्रवाही हेतु लगाया गया था जिनकी मामले में सराहनीय भूमिका रही।

bhopal mp shajapur news sp davar Police busted sandalwood thieves gang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें