Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 45 लाख रू किमती का माल जप्त, 500 पेटी अवैध शराब व एक कंटेनर के साथ राजस्थान का एक आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: पुलिस की बड़ी कार्यवाही,  45 लाख रू किमती का माल जप्त,  500 पेटी अवैध शराब व एक कंटेनर के साथ राजस्थान का एक आरोपी गिरफ्तार

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में लगातार कार्यवाहीयॉ की जा रही है। अभियान के दौरान मादक पदार्थ, आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की कार्यवाही भी की जा रही है। अभियान में एएसपीटी.एस.बघेल के नेतृत्व एवं राजपत्रित अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीगण द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो मे अभियान की कार्यवाहीयां की जा रही है।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-23-at-10.06.09-PM.mp4"][/video]

एसपी जगदीश डावर ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब तस्कर की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर थाना प्रभारी मक्सी द्वारा शराब के अवैध तस्कर को पकड़ने में बड़ी कामयाबी प्राप्त की है। उन्हौने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक कन्टेनर क्रमांक जीजे 07 टीयू 0617 जिस पर अंग्रेजी में लाईफ लाईन रोड़ लिखा है, अवैध शराब के गुना की ओर से आ रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मक्सी मय बल के न्यू सतनाम ढाबे नेशनल हाईवे के पास पहुचकर अवैध शराब परिवहन को पकडने हेतु नाकाबंदी की तथा मुखबिर द्वारा बताये कंटेनर के अनुसार चैकिंग शुरू की गई । कुछ समय बाद गुना की तरफ से मुखबिर सूचना के बताये अनुसार एक कंटेनर सामने से गुजरा, जिसका पिछा कर उक्त कंटेनर को बरण्डवा पुल पर रोका कंटेनर के चालक को पुलिस द्वारा निचे उतार कर पूछताछ की गई ।

publive-image

पूछताछ में चालक का नाम सूजानाराम पिता जियाराम बिश्नोई निवासी ग्राम सनावडाकला जिला बाडमेर राजस्थान का होना पाया गया । पुछताछ करने पर चालक द्वारा कंटेनर में फोम सीट भरी होना बताकर बीलटी दिखाने लगा एवं शराब होने से इंकार करने लगा। कन्टेनर पूरी तरह से पैक था, जिसे कटर से कटवाया गया। ड्राइवर पुलिस को गुमराह कर रहा था और फोम के पीछे शराब छिपाकर रखना पाया गया था।

Advertisment

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चालक को अभिरक्षा मे लेते हुए मय कंटेनर के मक्सी थाने पर लाया गया तथा कंटेनर चेक करने पर उसमें 500 पेटी अवैध शराब का होना पाया गया जिसकी किमत लगभग 25 लाख रूपये एवं एक कंटेनर जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए कूल 45 लाख रुपए है । कार्यवाही उपरान्त माल जप्त कर थाना मक्सी में अपराध कमांक 460/22 धारा 34 (2) का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मक्सी गोपाल सिंह चौहान, सउनि अभिषेक दिक्षित प्रआर 187 रामेश्वर जाटव प्रआर 05 मुकेश पटेल, आर. 221 चंद्रशेखर जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त टीम को एसपी द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा भी की है।

bhopal mp shajapur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें