Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: जिला जेल में व्यसनमुक्ति संदेश, गायत्री परिवार सदस्यों ने दिलाया संकल्प

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: जिला जेल में व्यसनमुक्ति संदेश, गायत्री परिवार सदस्यों ने दिलाया संकल्प

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा सोमवार को जिला जेल में व्यसन मुक्ति के संदेश के साथ नशा मुक्ति सप्ताह का शुभारंभ हुआ।

Advertisment

मध्यप्रदेश सरकार के नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में गायत्री परिवार भी अपने स्तर पर भूमिका निभा रहा है। इसी श्रंखला में जिला जेल में संपन्न हुए इस आयोजन में गायत्री परिवार के सदस्यों ने बंदियों को व्यसनमुक्त रहने की अपील करते हुए नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। बहनो द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी प्रदीप कुमार वैद्य ने बताया कि गायत्री परिवार चाहता है कि समाज का प्रत्येक परिवार व्यसनमुक्त रहते हुए जीवन विकास करे एवम राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान अर्पित करें। स्वस्थ शरीर और सभ्य समाज की रचना से ही देश का भविष्य उज्जवल हो सकेगा। इसके लिए नशे से दूर रहना नितांत आवश्यक है,जो मानवीय गौरव-गरिमा के अनुकूल है। उपस्थित बंदियों के हाथ मे अक्षत-पुष्प देकर संकल्प मंत्र के साथ संकल्प दिलाया गया।

publive-image

गायत्री परिवार द्वारा व्यसनमुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई गई जो व्यक्ति को नशा नही करने की प्रेरणा प्रदान करती है। बंदियों को नशानिवारण के प्रेणाप्रद साहित्य एवम संकल्पशक्ति को सुदृढ़ बनाने हेतु गायत्री मंत्रलेखन पुस्तिकाएं निःशुल्क वितरण की गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक गोपाल गौतम, जेलर सुनील मंडोकर सहित जेल स्टाफ ने इस आयोजन की सराहना करते हुए गायत्री परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

mp shajapur news district jail gayatri samaj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें