/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrr.jpg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर कोतवाली पुलिस ने एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन व एएसपी टी.एस.बघेल के निर्देशन तथा एसडीओपी श्रीमति दीपा डोडवे के नेतृत्व में ग्राम सतगांव में हुई भैंस चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-26-at-12.02.22-AM.jpeg)
कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा ने बताया कि 22 नवम्बर को फरियादी भेरूसिंह राजपूत ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम सतगांव में उसने उसकी तीन भैंस खेत में चरने को छोड़ी थी जो कुछ समय बाद खेत पर नहीं दिखी तब भैंस की तलाश आसपास हाट बाजार एवं अन्य गांव में की थी पर वह नही मिलने पर थाने में रिपोर्ट लिखाने आया जिस पर से पुलिस ने अपराध क्रं. 572/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-26-at-12.02.23-AM-1.jpeg)
थाना प्रभारी श्री शेषा ने बताया कि पुलिस ने इसके लिये थाने की टीम गठित की गई और जांच के दौरान संदेही जीवन पिता रामसिह गुर्जर निवासी ग्राम बावलिया खेडी से पूछताछ करने पर बद्रीलाल गुर्जर के साथ भैंस चोरी करना स्वीकार किया और भैंसे ग्राम बल्डिया गुर्जर के बद्रीलाल गुर्जर के घर होना बताया। ग्राम बल्डिया गुर्जर मे बद्रीलाल पिता तोलाराम गुर्जर से चोरी की तीनो भैंसे किमती 1,00,000 रूपये की जप्त की गई एवं दोनो आरोपी जीवन सिंह पिता रामसिंह गुर्जर एवं बद्रीलाल पिता तोलाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय कार्य में उनि सुरेन्द्र सिंह मेहता, का.प्र.आर. 90. रवि सिंह सेंगर, आरक्षकगण 53 शैलेन्द्र गुर्जर, शैलेन्द्र शर्मा एवं 605 योगेन्द्र सिंह गुर्जर का विशेष योगदान रहा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें