(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के द्वारा जिले में पहली फेरबदल की कार्रवाई की गई है। जिसमें 7 उप निरीक्षकों व एक
सउनि (सहायक उप निरीक्षक) एवं 3 कार्य सउनि को इधर से उधर किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस लाइन में अब तक तैनात रहे उपनिरीक्षकों को अलग अलग स्थानों में तैनाती मिली है।
एसपी श्री डावर ने आदेश जारी कर उप निरीक्षक / सउनि एवं कार्य सउनि को रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कार्य हेतु लगाया है।