Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: बिजली विभाग के ऑफिस पर ग्रामीणों ने लटकाया ताला, किया जमकर प्रदर्शन

आज दोपहर शुजालपुर जिले के देहंडी गांव के निवासियों से बिजली वितरण कंपनी के ऑफिस पर ताला लटका दिया साथ ही गुस्से से भरे लोगों...

author-image
Bansal news
MP SHAJAPUR NEWS: बिजली विभाग के ऑफिस पर ग्रामीणों ने लटकाया ताला, किया जमकर प्रदर्शन

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

MP SHAJAPUR NEWS: आज दोपहर शुजालपुर जिले के देहंडी गांव के निवासियों से बिजली वितरण कंपनी के ऑफिस पर ताला लटका दिया साथ ही गुस्से से भरे लोगों नें बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की ।

Advertisment

बिजली की कमी से परेशान हैं किसान

देहंडी गांव के करीब 15 सौ से अधिक किसान बिजली की समस्या से परेशान हैं। जिसके वजह से शुक्रवार सुबह 10 बजे बिजली कंपनी के दरवाजे पर पहुंच कर ग्रामीणों ने  जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। करीब 6 माह पहले स्वीकृत हुई बिजली डीपी को लगाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण।

ग्रामीण विजय सिंह मेवाडा ने बताया कि गांव में करीब 15 सौ से अधिक किसान बिजली की कमी से परेशान हैं। लोड अधिक होने से अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर के लिए अनुरोध किया गया था।

जिसपर 5 माह पहले 100 केवीए क्षमता वाला बिजली ट्रांसफॉर्मर को श्रीराम मंदिर परिसर में लगाना स्वीकृत मिला था।

Advertisment

यह भी पढ़े:  Opposition Party Meet : विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म, खरगे ने कहा लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सभी एक संग

mp-shajapur-news

5 महीनों बाद भी नही लग पाया स्वीकृत ट्रांसफॉर्मर

ग्रामीण विजय सिंह मेवाडा ने बताया 5 माह पहले 100 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर को श्रीराम मंदिर परिसर में लगाने के लिए स्वीकृत मिल गई थी। जिसपर अभी तक कोई एक्शन नही लिया गया है, ट्रांसफॉर्मर तो दूर की बात है बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अभी तक बिजली के पोल भी खड़े नहीं कर पाए। जिससे किसानों की समस्या का समाधान नही हो रहा।

ऐसे में 50 से अधिक आक्रोशित किसान ट्रैक्टरों में सवार होकर बिजली कंपनी के दफ्तर जाकर ताला लटका दिया और 2 घंटों तक नारेबाजी की। ग्रामीण अपने समस्या के हल पर लिखित में मांग कर रहे हैं।

Advertisment

बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Patna Opposition Meet : पटना से राहुल की हुंकार, मिलकर लड़ेंगे साथ 

Warren Buffett: वॉरेन बफेट ने दान किया 5 बिलियन डॉलर का बर्कशायर हैथवे स्टॉक

Advertisment
mpnews economy bijali vibhag madgyapradesh"/> shahapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें