/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/6555555555555555555.jpg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर एसपी जगदीश डावर ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में कानून-व्यवस्था व लंबित प्रकरणो की समीक्षा की। उन्होंने बारी-बारी से जिले के सभी थानों के प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधो के बारे में विस्तार से चर्चा कर अहम निर्देश भी दिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-28-at-10.44.42-PM.jpeg)
एसपी श्री डावर ने अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारीयो को अपराध में कमी लाने के साथ थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों का शिघ्रता से निराकरण किये जाने के लिए निर्देशित किया।
क्राइम मीटिंग में उन्हाैने जिले में घटित सभी लंबित मामले, महिला उत्पीड़न, हत्या के मामले, आपराधिक मामले, चोरी व गृहभेदन तथा वाहन चोरी,शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिली आदि मामलों की थानावार समीक्षा की तथा लंबित वारंट निष्पादन में और तेज़ी लाने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-28-at-10.44.42-PM-1.jpeg)
उन्होंने लंबित अपराधो के निष्पादन में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसमें तेज़ी लाने के निर्देश दिये जाने के साथ कहा कि जिले के छोटे थानो के प्रभारी आगामी 10 तारीख तक तथा बडे थानो के प्रभारी 20 तारीख तक अपने-अपने थानों के लंबित प्रकरणो के निराकरण की रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। बैठक में एएसपी टी.एस. बघेल, डीएसपी ए.के.शर्मा, एसडीओपी भविष्य भास्कर सहित जिले के सभी थानो के प्रभारीगण उपस्थित थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें