Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: SP ने क्राइम मीटिंग में दिए निर्देश, लंबित मामलों का करें शिघ्र निष्पादन

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: SP ने क्राइम मीटिंग में दिए निर्देश, लंबित मामलों का करें शिघ्र निष्पादन

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर एसपी जगदीश डावर ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में कानून-व्यवस्था व लंबित प्रकरणो की समीक्षा की। उन्होंने बारी-बारी से जिले के सभी थानों के प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधो के बारे में विस्तार से चर्चा कर अहम निर्देश भी दिए।

Advertisment

publive-image

एसपी श्री डावर ने अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारीयो को अपराध में कमी लाने के साथ थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों का शिघ्रता से निराकरण किये जाने के लिए निर्देशित किया।
क्राइम मीटिंग में उन्हाैने जिले में घटित सभी लंबित मामले, महिला उत्पीड़न, हत्या के मामले, आपराधिक मामले, चोरी व गृहभेदन तथा वाहन चोरी,शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिली आदि मामलों की थानावार समीक्षा की तथा लंबित वारंट निष्पादन में और तेज़ी लाने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

publive-image

उन्होंने लंबित अपराधो के निष्पादन में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसमें तेज़ी लाने के निर्देश दिये जाने के साथ कहा कि जिले के छोटे थानो के प्रभारी आगामी 10 तारीख तक तथा बडे थानो के प्रभारी 20 तारीख तक अपने-अपने थानों के लंबित प्रकरणो के निराकरण की रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। बैठक में एएसपी टी.एस. बघेल, डीएसपी ए.के.शर्मा, एसडीओपी भविष्य भास्कर सहित जिले के सभी थानो के प्रभारीगण उपस्थित थे।

MP mp shajapur news sp davar crime meeting pending cases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें