Advertisment

Mp Shajapur News: SP ने किया खुलासा, सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पति-पत्नी ने मिलकर की थी हत्या, 02 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Mp Shajapur News: SP ने किया खुलासा, सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पति-पत्नी ने मिलकर की थी हत्या, 02 आरोपी गिरफ्तार

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले की मोहन बडोदिया पुलिस ने गत दिवस हुए अंधे कत्ल के मामले में दो आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। स्थानीय सीसीटीवी पुलिस कन्ट्रोल रूम में SP जगदीश डावर ने चोरी का खुलासा किया इस दौरान एएसपी टी.एस. बघेल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि थाना मो. बडोदिया ग्राम दुधाना में अज्ञात हत्या के मामले में कार्यवाही हेतु अधिकारीगणों को उचित दिशा निर्देश दिए गये थे।

Advertisment

publive-image

26 अगस्त 22 को पुलिस को सूचना मिली थी की ग्राम दुधाना में नाली में एक व्यक्ति का शव बोरे में भरा हुआ पड़ा हैं। जिसमें मृतक की पहचान मृतक के भाई गोविंद द्वारा राजेश पिता सिधुलाल जाति चमार उम्र 22 वर्ष दुधाना के रूप में की गई तथा घटना के संबंध में थाना मोहन बड़ोदिया पर अपराध क्रमांक 256/22 धारा 302, 201 भादवि मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-21-at-9.19.22-PM.mp4"][/video]

एसपी श्री डावर ने बताया कि उक्त सनसनीखेज अंधे कत्ल के मामले में पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में एक विशेष जांच दल गठित किया गया है जिसमें एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे व थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया उदय सिंह अलावा टीम के सदस्य रहे। उक्त गंभीर मामले मे संदेही भगवानसिंह पिता गोरीलाल जाति चमार उम्र 28 वर्ष एवं इसकी पत्नी ममताबाई पति भगवानसिंह जाति चमार उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम दुधाना से हिकमत अमली से पूछताछ करते भगवानसिंह द्वारा मृतक राजेश के अपनी पत्नी से अवैध संबंध से को लेकर 25-26 अगस्त रात्रि दरमियान मृतक राजेश की हत्या आरोपीयों द्वारा अपने घर में लोहे के राड ( टामी) एवं चाकू से मारना कबूल किया है एवं लाश को बोरे में भरकर नाली में फेंकना स्वीकार किया गया है। जिस पर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय पेश किया गया।

Advertisment

मामले में मो.बडोदिया थाने के उप निरीक्षकगण के. एन. यादव, आर. सी. यादव, सउनि विजयसिंह, प्रआरगण 366 रामपालसिंह राठोड़, 265 छोटुलाल सिसोदिया, प्रआर, 580 दीपक शर्मा, आरक्षकगण 201 लोकेन्द्र यादव, 57 जितेन्द्र सितंपरा, 362 सुरेश राठोर, 246 देवीसिंह दांगी, 350 अनिल सेन, 376 दिनेश सुरावत, 307 देवराज्ञ दांगी, 300 संदीप यादव, 234 सुनील यादव, 334 सुभाष, सैनिक 37 अर्जुनसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

police bhopal Shajapur blind murder mp shajapur news sp davar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें