Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: SP ने 26/11आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देश भक्ति से प्रेरित हुए कार्यक्रम

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: SP ने 26/11आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देश भक्ति से प्रेरित हुए कार्यक्रम

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक स्थल परएसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन तथा एएसपी टी.एस.बघेल के नेतृत्व में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-26-at-10.30.44-PM.mp4"][/video]

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले का भी दिन है। जब भारत अपने संविधान और अपने नागरिकों के अधिकारों का पर्व मना रहा था, उसी दिन मानवता के दुश्मनों ने भारत पर सबसे बड़ा आतंकवादी हमला किया था। मुंबई आतंकी हमले में जिनकी मृत्यु हुई, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते है। इस अवसर पर पुलिस परिवारजनो के बच्चों ने एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति से प्रेरित सुन्दर प्रेरणास्पद प्रस्तुतियॉ देकर सबका मनमोह लिया।

publive-image

इस दौरान एसपी श्री डावर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा देना अपने देश के प्रति प्रेम भावना जागृत करना है और समय-समय पर अच्छे संस्कार दे शिक्षा दे और परवरिश करें। हम लोग नौकरी करने आये है सेवा करने आयें है और यह बच्चे ही आपकी पूँजी है यही आपकी धरोहर है। इसलिए इनकी परवरिश में बहुत ध्यान देने की जरूरत है।

Advertisment

publive-imageइस अवसर पर एसपी जगदीश डावर व एएसपी टी.एस.बघेल ने प्रस्तुतियॉ देने वाले बच्चों को उयहार देकर पुरूस्कृत किया वहीं पुलिस लाईन स्थित नये आवासो में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान को लेकर रहवासी श्रीमती कोमल बौरासी पति विकास बौरसी (प्र.आर.) सहित अन्य कर्मचारीयों की महिलाओं को पुरूस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, श्रीमती सीमा मोर्या सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण व परिवारजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुबेदार रवि वर्मा ने किया तथा आभार आरआई विक्रमसिंह भदौरिया ने माना।

mp shajapur news sp davar martyrs of 26/11 terrorist attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें