Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: RTO की कार्रवाही, 52 वाहनों को किया चेक, कई वाहनों पर लगाया जुर्माना

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: RTO की कार्रवाही, 52 वाहनों को किया चेक, कई वाहनों पर लगाया जुर्माना

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाही की गई है। विभाग की टीम ने जिले के कई क्षेत्रो में वाहनों की सघन चैकिंग की गई।

Advertisment

publive-image

जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया वाहनों कि चैकिंग के दौरान ऑटो रिक्शा एवं सहित 52 वाहनों की सघन चैकिंग की गई। जिसमें बिना परमिट, बिना फिटनेस नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर एक मैजिक एवं एक ऑटो रिक्शा को जप्त किया जाकर पुलिस थाने सुनेरा की अभिरक्षा में रखा गया। इस दौरान 5 हजार रूपये का समन शुल्क भी वसूला गया।

publive-image

जिला परिवहन अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने जिले के सभी वाहन मालिको से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों के सम्पूर्ण वैध दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन करें एवं चालानी कार्यवाही से बचे। कार्यवाही जिले में आगामी दिनों में निरन्तर जारी रहेगी।

bhopal mp shajapur news 52 vehicles checked RTO action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें