Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: विधानसभा चुनाव की तैयारी,जिला प्रशासन ने एफएलसी व मॉकपोल की प्रक्रिया पूर्ण की

MP SHAJAPUR NEWS: जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी निर्वाचन को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल.....

author-image
Bansal news
MP SHAJAPUR NEWS: विधानसभा चुनाव की तैयारी,जिला प्रशासन ने एफएलसी व मॉकपोल की प्रक्रिया पूर्ण की

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

MP SHAJAPUR NEWS: जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी निर्वाचन को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल द्वारा राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम गोडाउन के कक्षों को खोला गया और BEL बैंगलुरू से आये इंजीनियर के द्वारा एफएलसी कार्य के लिए ईवीएम गोडाउन से मशीन निकलवाकर एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया गया, जो 22 जून को पूर्ण हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़े : आज का मुद्दा : राहुल गांधी के दावों में कितना दम ?

निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों का होगा पालन

जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि जिले में 10 जून से 22 जून तक भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल म.प्र. से प्राप्त निर्देशों के पालन में प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले के 1050 बीयू, 1050 सीयू और 1130 वीवीपीएटी की एफएलसी BEL बैंगलुरू आये इंजीनियरो द्वारा की गई।

834 मतदान केन्द्र आयोग की ओर से हुई हैं अनुमोदित

जिले में वर्तमान में कुल 834 मतदान केन्द्र आयोग की ओर से अनुमोदित है। इसी अनुसार जिले में कुल मतदान केन्द्र का 25 प्रतिशत अतिरिक्त (रिजर्व + प्रचार-प्रसार) सहित 125 प्रतिशत बीयू 125 प्रतिशत सीयू एवं 135 प्रतिशत वीवीपीएटी की एफएलसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज 23 जून को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कन्याल की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से रेण्डमली एफएलसी ओके मशीन के बाक्स में से राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा मॉकपोल के लिए मशीनों का चयन किया गया।

राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कराया मशीनों का मॉकपोल

publive-image

राजनीतिक दलों द्वारा चयनित मशीनो में से आयोग के नियमानुसार कुल एफएलसी ओके मशीनों (1050 बीयू, 1050 सीयू एवं 1130 वीवीपीएटी) का 5 प्रतिशत मॉकपोल दिये गये निर्देशानुसार राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कराया गया। एक प्रतिशत मशीन पर 64 सिम्बल लगाकर मॉकपोल (वोंटिग) कराई गई और 5 प्रतिशत के मान से मशीनों का सेट बनाकर 11 मशीन पर 1200 वोट, 21 मशीन पर 1000 वोट तथा 21 मशीन पर 500 वोट डालकर मॉकपोल की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। मॉकपोल की प्रक्रिया से सभी राजनीतिक दल को अवगत कराकर उपस्थित सदस्यों के आयोग के अनुलग्नक पर हस्ताक्षर करवाये गये।

Advertisment

ये भी पढ़ें : MP SHAJAPUR NEWS: बिजली विभाग के ऑफिस पर ग्रामीणों ने लटकाया ताला, किया जमकर प्रदर्शन

आज का मुद्दा: MP में क्यूआर कोड वाली हाईटैक सियासत

पाक पीएम शहबाज शरीफ का दिखा अमानवीय व्यवहार, सोशल मीडिया पर जम कर हो रहे हैं ट्रोल

MadhyaPradesh economy chunav madhyapradesh re election shajapur madhyapradesh shivraaj singh chauhan"/>
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें