/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Shajapur-News.webp)
MP Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में 19 साल की लड़की के साथ हुए रेप मामले में एक नया खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि पुलिस की पूछताछ में मामले की मास्टर माइंड किरण ने बताया कि वो महाराष्ट्र की रहवासी है और उसने एक मुस्लिम लड़के से शादी की है। इतना ही नहीं उसने ये भी बताया कि वो सिलाई सेंटर पर आने वाली लड़कियों का ब्रेनवॉश करती थी। इसके साथ ही उन्हें इस्लाम की खूबियां बताती थी।
फिलहाल, किरण के ये बयान सामने के बाद अब पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है कि उसने कितनी लड़कियों को फंसाया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1825820369032233209
मामले में 4 लोग गिरफ्तार
दरअसल, शाजापुर कोतवाली इलाके में किला रोड स्थित एक घर में 11 अगस्त को हिंदू युवती को बंधक बनाकर रेप किया गया। इस मामले में उसके परिवार और हिंदू संगठनों ने खूब हंगामा और प्रदर्शन किया। दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। इसके बाद पुलिस ने युवती को मुक्त कराते हुए मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी को जेल में डाल दिया है।
धर्म बदलकर शादी की, दूसरों को भी उकसाया
शाजापुर कोतवाली पुलिस (MP Shajapur News) की जांच में सामने आया है कि रेप कांड की सूत्रधार किरण राजपूत है। उसी ने युवती से पहले दोस्ती की और उसका ब्रेनवॉश किया था। किरण ने ही अपने देवर से पीड़िता की दोस्ती सोशल अकाउंट के जरिए करवाई थी। किरण ने खुद धर्म बदलकर जैकी उर्फ तोसिफ से शादी की है।
पुलिस की पूछताछ में किरण ने ये बताया
पुलिस ने जब किरण से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी और जैकी की दोस्ती की शुरुआत 4 साल पहले हुई थी। किरण मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है। जैकी ट्रक ड्राइवर है। उस पर डीजल चोरी के भी मामले दर्ज हैं। जैकी मुबंई आना-जाना करता रहता था। उसी दौरान वो किरण के संपर्क में आया था।
दोनों पहले सोशल मीडिया के जरिए आपस में संपर्क में रहे। इसके बाद किरण अपना घर छोड़कर जैकी के साथ शाजापुर पहुंची। जब वो बालिग थी। उसके घर वालों को किरण के बारे में पता चला तो उन्होंने उससे सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए। किरण ने शादी ने पहले धर्म परिवर्तन कर इस्लाम स्वीकार कर लिया। हालांकि उसने अपना नाम नहीं बदला। खुद ने ऐसा कर दूसरी युवतियों को भी बरगलाना शुरू कर दिया।
सिलाई सीखने के आई पीड़िता को झांसे में फंसाया
पीड़िती पढ़ाई छोड़कर घर में खाली रहती थी। उसकी एक सहेली सिलाई सीखने जाती थी। उसके कहने पर पीड़िती भी सीखने के लिए जाने लगी थी। सिलाई सीखने किरण भी आती थी, सहेली के माध्यम से ही पीड़िता की दोस्ती किरण से हुई थी।
बता दें कि किरण की उम्र 28 साल है। पीड़िती किरण से 9 साल बड़ी है। उसने पीड़िता से दोस्ती बढ़ाकर उसे अपने झांसे में लिया। किरण ने पीड़िता को अपनी शादी की स्टोरी बताईं। इतना ही नहीं पीड़िता को इस्लाम की खूबियां भी बताईं। इसके बाद पीड़िता अक्सर किरण के घर आने-जाने लगी थी।
पीड़िता की रिश्ते के देवर से कराई दोस्ती
पीड़िता जब पूरी तरह किरण के झांसे में फंस गई, तो उसने अपने रिश्ते के देवर आनिश लाला से उसकी दोस्ती कराई। दानिश शाजापुर के मुगलपुरा (MP Shajapur News) में रहता है। पहले दानिश पीड़िता से इंस्टाग्राम से जुड़ा इसके बाद उनकी अक्सर मुलाकात होने लगी। मुलाकात किरण के घर होती है।
इसी दौरान दानिश ने पीड़िता के घर का पता लगा लिया और वह उसके घर के सामन मंडराने लगा। वह किसी भी बहाने से पीड़िता के घर के सामने से आना-जाना करने लगा। उसे घर के पास देख पीड़िता के पिता को संदेह हुआ। उन्होंने इसके लिए बेटी को फटकार भी लगाई थी।
कमरे में दानिश से रेप कराया, बाहर दिया पहरा
पीड़िता ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि किरण को ये सब बातें बताईं तो उन्होंने दानिश को समझाने का कहा था। इसके बाद भी वो अचानक मेरे घर पहुंच गया, तो किरण ने अपने घर बुलाया और मुझे घर के पीछे ले गई और पीछे से उसका पति जैकी भी पीछे-पीछे आ गया। किरण और जैकी ने दानिश को मेरा रेप करने को कहा। इसके बाद दोनों ने मुझे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दानिश ने मेरे साथ गंदा काम किया। इस दौरान किरण और उसका पति जैकी कमरे के बाहर पहरा देते रहे।
पुलिस ने किरण सहित इन लोगों को बनाया आरोपी
शाजापुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दानिश, किरण, जैकी और निक्की को आरोपी बनाया है। फिलहाल सभी आरोपी अभी जेल में हैं। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसके घरवालों के साथ भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: नामांकन का आखिरी दिन कल, सिंधिया के इस्तीफे से खाली सीट पर आज उम्मीदवार हो सकता है फाइनल, इनके नामों की चर्चा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें