(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
शाजापुर जिले की 25 वार्डो वाली शुजालपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की प्रत्पाशी बबीता परमार विजयी घोषित की गई उन्हें 21 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री प्रजापती को 04 मत मिले। विगत दिवस पार्षद पद के निर्वाचन में बीजेपी के 17 षार्षद तथा कांग्रेस के 04 व 04 निर्दलीय पार्षद चुन कर आये थे।
– अकोदिया नगर पंचायत के15 वार्डो वाली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा रचना सचिन शर्मा निर्वाचित घोषित की गई उन्हें – 11 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 4 मत मिले। 15 वार्डो वाली अकोदिया नगर पंचायत में भाजपा के 8 पार्षद,कांग्रेस के 6 पार्षद तथा 1 र्निदलीय पार्षद जीते थे।
– पोलायकलां नगर पचांयत में कांग्रेस के पवन राजकुमार विजयी घोषित किये गये। 15 वार्ड वाली नगर पंचायत पोलायकलां में कांग्रेस के 6 पार्षद, बीजेपी के 6 तथा 3 निर्दलीय पार्षद जीते थे।
– पानखेडी (कालापीपल) नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा के जयप्रकाश अग्रवाल विजयी घोषित किये गये उन्हें 10 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 5 मत लिले। 15 वार्डो वाली नगर पंचायत में कांग्रेस के 6 पार्षद तथा बीजेपी के 8 तथा 1 पार्षद र्निदलीय जीते थे। इस दाैरान बडी संख्या में कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये।