Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: सर्व मुस्लिम समाज ने निकाली ऐतिहासिक तिरंगा रैली, रचा गया इतिहास,

MP SHAJAPUR NEWS: सर्व मुस्लिम समाज ने निकाली ऐतिहासिक तिरंगा रैली, - रचा गया इतिहास,

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: सर्व मुस्लिम समाज ने निकाली ऐतिहासिक तिरंगा रैली, रचा गया इतिहास,

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)

शाजापुर में जिला मुख्यालय पर सर्व मुस्लिम समाज के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान तिरंगा रैली में हजारो नागरिक हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ सम्मिलित हुए करीब 5 हजार से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया।
तिरंगा रैली स्थानीय जामा मस्जिद से प्रारंभ हुई और मीरकला बाज़ार होते हुए छोटा चौक, बजाज खाना, सोमवारिया बाज़ार, मगरिया, काछीवाड़ा, अस्पताल तिराहा बस स्टेण्ड से नई सड़क होती हुई आज़ाद चौक में रैली का समापन किया गया।
रैली में कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डाबर भी रैली में सम्मिलित हुए। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने घरों और कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील करते हुए डीएम दिनेश जैन ने कहा कि
हर घर तिरंगा गतिविधियों के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
रैली को संबोधित करते एसपी जगदीश डावर ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सपूतों के बारे में हम सभी जानते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हमारे इन्हीं बलिदानियों को याद करने का आह्वान किया जा रहा है।
शहर काजी एहसान उल्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़े गर्व का मौका है कि मुल्क ग़ुलामी के दौर से निकलकर तरक्की के रास्ते पर चल रहा है और देशवासियों को अंग्रेज़ों की यातनाओं से निजात मिले 75 वर्ष होने जा रहे हैं। ये हरेक हिंदुस्तानी के लिए बड़े गर्व का अवसर है। रैली को संबोधित करते हुए आलिम हाजी मौलाना मोहम्मद अफ़ज़ल ने कहा कि देश को आज़ादी कई प्रकार की क़ुरबानी देने के बाद मिली है। हर धर्म-जाति और समाज के लोगों ने अपना बलिदान देकर इसे हासिल किया है। आज़ादी के लिए जद्दोजहद कर रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने एकता और भाईचारे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आज़ादी की लड़ाई में भाग लिया और आज उनकी बदौलत हमें 75 वीं सालगिरह मनाने का अवसर मिल रहा है। उन्हौने कहा कि समाज के हज़ारों लोगों में हमारे उलेमाओं ने भी बड़ी तादाद में अपनी क़ुरबानी देश के लिए दी है। कार्यक्रम का
संचालन हाजी नईम क़ुरैशी ने किया तथा आभार इरशाद खान ने माना।
इस अवसर पर नायब काज़ी रेहमत उल्ला, मस्जिद बैतूल हम्द के इमाम हफ़िज़ शाहिद , मौलाना मुबारक़ मस्जिद पटेलवाड़ी, आलिम याक़ूब साहब मंसूरी मस्जिद, इमाम निज़ाम मोती मस्जिद, मौलाना जावेद, डांसी मस्जिद, मौलाना शाकिर, छोटी मस्जिद लालपुरा, मौलाना जावेद, मस्जिद नागनागिनी, मौलाना इक़रार, मस्जिद कमरदीपुरा, हाजी सेठ इब्राहिम पठान, शेख शमीम सम्मू, असलम शाह, मिर्ज़ा सलीम बेग, सरदार मूसा आज़म खांन, रज़ाक भाई किराना, हाजी अल्ताफ़ पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खांन, जुनैद मंसूरी, अकील वारसी, अनवर शेख, शब्बीर अली भूरू, फैज़ आलम खांन, ग़फ्फर भाई एस आर, शेरू मनिहारवाड़ी, फ़िरोज़ मंसूरी, आफ़ताब मगरिया, पार्षद रईस पठान, सदर बबलू भाई, इलियास कमरदीपुरा, इमरान वारसी, शाकिर भाई बुशरा, रेहान मेडिकल, शाविर शालू वारसी, शाकिर कादरी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन मौजूद थे।MP SHAJAPUR NEWS

Advertisment

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें