Advertisment

शाजापुर में हाईवे पर खड़ी बस में भीषण आग: एक यात्री झुलसा, 50 यात्री बाल-बाल बचे, सामान जलकर राख

Shajapur Bus Accident: शाजापुर में आगरा-मुंबई हाईवे पर ढाबे के पास खड़ी बस में भीषण आग, एक यात्री झुलसा, 50 से अधिक यात्री बाल-बाल बचे, जांच जारी।

author-image
BP Shrivastava
Shajapur Bus Accident

हाइलाइट्स

  • शाजापुर में आगरा-मुंबई हाईवे पर खड़ी बस में लगी आग
  • एक यात्री झुलसा, 50 यात्रियों का सामान राख
  • 3 फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया
Advertisment

Shajapur Bus Accident: मध्यप्रदेश के शाजापुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास खड़ी बस में आग लगने से एक यात्री झुलस गया। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से एक यात्री सो रहा था, लेकिन वह समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा। हालांकि, वह झुलस गया है। बस और यात्रियों का सारा सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।

शाजापुर से करीब 5 किलोमीटर दूर सनकोटा पेट्रोल पंप के सामने एक ढाबे में आग लग गई। रविवार को दोपहर 12 बजे कुछ यात्री चाय-नाश्ते के लिए वहां रुके थे, और थोड़ी ही देर में उनकी बस में आग लग गई। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं।

तस्वीरों से समझें, बस में आग की घटना

[caption id="attachment_804315" align="alignnone" width="865"]publive-image शाजापुर में धू-धूकर जलती बस।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_804317" align="alignnone" width="876"]publive-image फायर ब्रिगेड कमी आग को बूझाते हुए।[/caption]

[caption id="attachment_804320" align="alignnone" width="894"]publive-image शाजापुर में बस में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी।[/caption]

[caption id="attachment_804328" align="alignnone" width="900"]publive-image शाजापुर में बस में लगी आग से इकबाल नामक व्यक्ति झुलसा गया।[/caption]

Advertisment

पुलिस ने क्या बताया ?

तराना टीआई टीएस दालोदिया ने बताया कि बस कानपुर से सूरत जा रही थी। वायरिंग फाल्ट होने के कारण ये घटना हुई। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। घटना में इकबाल नामक व्यक्ति झुलसा है।

ये भी पढ़ें: MP Transco HRA Order: मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मचारियों के लिए नए एचआरए आदेश, 1 अप्रैल 2025 से लागू

तीन थानों की पुलिस पहुंची

सूचना मिलते ही शाजापुर यातायात पुलिस, लालघाटी थाना पुलिस और उज्जैन जिले की तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल में तीन फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

Advertisment

बस यात्री रवि कुशवाह ने बताया होटल पर बस खड़ी हुई। उसमें से यात्री उतरे। पांच मिनट में ही बस में आग लग गई।

कूनो में गूंजी किलकारियां: चीता निर्वा ने दिया 5 शावकों को जन्म, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

Kuno National Park

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) से एक बड़ी और रोमांचक खबर सामने आई है। यहां चीता निर्वा ने 5 शावकों को जन्म दिया है। इस उपलब्धि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर खुशी जताई और पूरी टीम को बधाई दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news Bus Accident News shajapur News shajapur bus accident 2025 agra mumbai highway accident shajapur dhaba bus fire bus fire shajapur fire brigade shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें