रिपोर्ट। आदित्य शर्मा
शाजापुर। शाजापुर में रूक.रूक तेज बारिश MP Shajapur Big Breaking का दौर जारी है। जिसके चलते mp beaking news कालीसिंध, नेवज, लखुन्दर नदियां सहित कई नाले उफान पर हैं। जिससे लगभग 150 गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से दूट गया है। वहीं लोग घूंसी गॉव में अपनी जान की परवाह किये बगैर पानी के तेज बहाब में उफने नाले को पार करते हुए दिखाई दे रहे है। नदियां-नाले के उफान पर आने से बिकलाखेडी गांव में एक निजी स्कूल की बस नाले के तेज बहाव में पानी में फस गई। जिससे बच्चों की जान पर आ पड़ी।
ग्रामीणो ने ट्रेक्टर की सहायता बड़ी मशक्कत के बाद बस को सुरक्षित निकाला गया। वहीं निपानिया डेम की पुलिया टूट जाने से मोहन बडोदिया.नलखेडा मार्ग बंद हो गया। जिसके चलते आवागमन में लोगो को भारी परेशानी घंटो इंतजार कर उठानी पड रही। वहीं ग्रामीणो को रोजमर्रा के सामना लाने ले जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गांव घूंसी की पुलिया भी जलमग्न हो गई।
नदी नाले उफान पर –
शाजापुर में कालीसिंध, लखुन्दर, नेवज आदि नदियां व नाले उफान पर हैं। करीब 150 गांवों के लोगों का मार्ग संपर्क टूट गया है। नदी नालों में उफतने पानी के बीच जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे हैं। प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें ग्रामीणों बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला है।