/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Your-paragraph-text-42.webp)
Shahdol Police Constable Firing: मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस लाइन के अंदर उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आरक्षक रिंकु सिंह ने एक के बाद एक 20 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल बन गया।
कब हुई घटना ?
यह घटना रविवार को पुलिस लाइन में हुई, जहां आरक्षक रिंकु सिंह ड्यूटी पर तैनात था। अचानक उसने अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही पुलिस लाइन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी सतर्क हो गए और हालात पर काबू पाने की कोशिश की।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत आरक्षक को काबू में कर उसके हथियार जब्त कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया और कोतवाली थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
आसपास के इलाकों में मचा हड़कंप
पुलिस लाइन के पास रहने वाले लोगों को जैसे ही इस फायरिंग की जानकारी मिली, वे डर के मारे अपने घरों में छिप गए। अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह पर इस तरह की घटना चिंताजनक है।ये खबर पढ़ें.. भिंड में दबंगई: गोपाल स्टेट हाइवे टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट और फायरिंग, 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
पुलिस कर रही हैं मामले की जांच
फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि आरक्षक ने अचानक फायरिंग क्यों की। प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
शहडोल पुलिस लाइन में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
CM हेल्पलाइन में शिकायत की तो पुलिस ने लिया बदला: बैतूल में एक शख्स के कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर ये क्या लिख दिया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Your-paragraph-text-35-750x406.webp)
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने एक युवक का ऐसा कैरेक्टर सर्टिफिकेट जारी किया जिसको लेकर विवाद हो गया। पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल किए जा रहे हैं।पूरी खबर पढ़ें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें