Advertisment

Shahdol Road Accident: सुहागरात से पहले दूल्हे की Bike दुर्घटना में मौत, एक दिन पहले ही हुई थी शादी, मातम में बदलीं खुशी

Madhya Pradesh Shahdol Road Groom Bike Accident: कल ही दोपहर ग्राम झिरीया लौटी थी बारात। सुहागरात पर पत्नी का उपहार लेकर लौट रहा था। दूल्हे के घर से 2 किमी पहले हुआ हादसा।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Shahdol Road Groom Bike Accident

हाइलाइट्स

  • 20 अप्रैल को सीधी के मगरोहर में हुई शादी
  • 21 अप्रैल को बारात लेकर घर लौटा दूल्हा
  • सुहागरात का उपहार लाते वक्ता हुआ हादसा
Advertisment

अजय नामदेव की रिपोर्ट:

Madhya Pradesh Shahdol Road Groom Bike Accident: शहडोल जिले के ग्राम झिरीया में बाइक दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत (Bike Accident Death) हो गई। जिसमें एक बाइक सवार दूल्हा ( Groom ) सुहागरात के लिए पत्नी का उपहार लेकर घर लौट रहा था। दोपहर में ही दूल्हा बारात लेकर घर लौटा था। दहेज में मिली बाइक से वह पत्नी का उपहार लेने ब्यौहारी गया था। जहां से लौटते वक्त सराई सांधा के पास ये हादसा हो गया।

कल ही दुल्हन लेकर घर लौटी थी बारात

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरीया निवासी दीपेंद्र साकेत पिता कमलेश साकेत (22) का 20 अप्रैल को सीधी के मगरोहर गांव में विवाह हुआ। 21 अप्रैल, सोमवार दोपहर 1 बजे बारात घर लौटी थी। दूल्हे को दहेज में एक बाइक उपहार में मिली थी। सोमवार शाम को दहेज में मिली बाइक से ही दीपेद्र पत्नी का उपहार लेने ब्यौहारी के लिए निकला था।

2 किमी दूर रह गया था दूल्हे का घर

दूल्हा दहेज की बाइक से पत्नी का उपहार लेकर ब्यौहारी से घर लौट रहा था। ग्राम सराई सांधा के पास सामने से विपरीत दिशा में ते​ज गति से एक अन्य बाइक (Bike ) सवार आया और दूल्हे की बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दूल्हे समेत दूसरे बाइक सवार की भी मौत हो गई। घटना दूल्हे के घर से 2 किलो मीटर दूर हुई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Damoh Accident: दमोह में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हुई

एक अन्य बाइक के पीछे बैठा एक अन्य गंभीर घायल है। जिसे पास के अस्पताल में रेफर किया गया है। दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इधर दूल्हे के घर की खुशियां गम में बदल गई। हादसे के बाद परिजन के रोने​-बिलखने की आवाज सुनाई दी।

टाइगर बफर जोन में होंगे 145 करोड़ के विकास काम, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

Advertisment

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting

MP CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: भोपाल में मोहन सरकार की कैबिनट में 22 अप्रैल, मंगलवार को कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई।​ कैबिनेट में फैसला लिया गया कि टाइगर बफर जोन में मुठभेड़ के चलते दुर्घटनों को कम करने के लिए 145 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जाएंगे। कैबिनेट को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने ट्रांसफर पॉलिसी अगले मंत्री परिषद में लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि 1 मई से 31 मई तक ट्रांसफर प्रभावी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Shahdol news Shahdol Road Accident MP Shahdol Groom Bike Accident Death Madhya Pradesh Shahdol Road Groom Bike Accident Shahdol Road Accident Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें