शहड़ोल। mp-shahdol-gas-leak-update शहडोल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां SECL की बंद पड़ी mp breaking news धनपुरी यूजी माईनस में कबाड़ चोरी करने गए 4 की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गैस रिसाव के कारण इनकी मौत हुई है। मरने वालों में राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल, कपिल विश्वकर्मा के नाम बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पुलिस मौजूद है। घटना देर रात की बताई जा रही है। शवों को पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना धनपुरी थानां क्षेत्र के बंद पड़ी धनपुरी यूजी माईनस की है।
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का —
एडीजीपी डीसी सागर का कहना है कि घटना की जांच होगी। जिन लोगों की मौत हुई है वे वहां गए क्यों, क्या इनका कोई आपराधिक रिकार्ड है क्या। इस बात की जांच की जा रही है। इस हादसे में एडीजीपी डीसी सागर ने एसआईटी गठित कर जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं।