रिपोर्ट- अजय नामदेव, शहडोल
Shahdol Forest Ranger Case: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें बुढार थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने ऑन ड्यूटी वन विभाग के अधिकारी की वर्दी फाड़ी और जानलेवा हमला कर दिया।
डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले शख्स के खिलाफ मारपीर और शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार के लिया है।
जानें पूरा मामला
शहडोल जिले के बुढार वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर कमला प्रसाद कार्यालय के बाहर खड़े थे, तभी बाइक से सामने से आ रहे बुढार के अंबेडकर नगर निवासी कलीस अहमद ने डिप्टी रेंजर के ऊपर बाइक चढ़ाते हुए मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।
यह भी पढ़ें- MP News: खाद पर कन्फ्यूज हैं MP के कृषि मंत्री, कहा- खाद वितरण मेरा काम नहीं, Umang Singhar ने साधा निशाना!
आरोपी ने लगाए आरोप
आपको बता दें आरोपी ने डिप्टी रेंजर पर हमला करते समय आरोप लगाए हैं कि तुम बहुत अनावश्यक कार्यवाही करते हैं पहले भी मेरे ऊपर लकड़ी का केस बनाया था इसीलिए मैं तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा।
वहीं इस पूरे मामले में आरोपी कलीस अहमद ने उल्टा डिप्टी रेंजर पर बाइक से टक्कर लगने पर बंधक बनाकर मारपीट के अनावश्यक फर्जी मामले में फंसा देने का आरोप लगाया है। डिप्टी रेंजर ने इसकी शिकायत बुढार थाने में की है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
आपको बता दें इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि डिप्टी रेंजर के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट की शिकायत पर से मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें- रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया भ्रष्ट पटवारी: किसान से सीमांकन के लिए मांगे 40 हजार, पकड़े जाने पर भी नहीं गई बेशर्मी