Advertisment

Hidden Camera: चेंजिंग रूम में लगा रखा था कैमरा, बाप-बेटे बनाते थे महिलाओं के वीडियो, ऐसे हुआ दोनों की करतूत का खुलासा

Shahdol hidden camera scandal: मध्य प्रदेश के शहडोल में कपड़ा दुकान में हिडन कैमरा लगाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां चेंजिंग रूम में महिलाओं के कपड़े बदलते वक्त वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे थे। मामले में पुलिस ने कैमरा बरामद कर आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
Hidden Camera: चेंजिंग रूम में लगा रखा था कैमरा, बाप-बेटे बनाते थे महिलाओं के वीडियो, ऐसे हुआ दोनों की करतूत का खुलासा

हाइलाइट्स

  • एमपी के शहडोल में बाप-बेटे की शर्मनाक करतूत
  • कपड़ा दुकान के चेंजिंग रूम में लगा रखा था कैमरा
  • कपड़े बदलते वक्त वीडियो बनाता था दुकानदार
Advertisment

Shahdol hidden camera scandal: मध्य प्रदेश के शहडोल के एक गांव में कपड़ा दुकानदार की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां दुकानदार ने अपनी दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा रखे थे और कपड़े बदलते हुए महिलाओं की वीडियो रिकॉरिंग की जा रही थी। यह हैरान करने वाला मामला तब उजागर हुआ जब दुकानदार के नाबालिग बेटे ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना महिलाओं की निजता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर बनाते थे वीडियो

यह सनसनीखेज मामला शहडोल के देवलोंद थाना क्षेत्र के बुधवा गांव से सामने आया है। यहां कपड़ों की दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। दुकानदार ने अपनी दुकान के कपड़े चेंज करने वाले रूम में हिडन कैमरा लगा रखा था और महिलाओं के कपड़े बदलते हुए उनके वीडियो बनाए जा रहे थे। यहां दुकानदार बाप-बेटे चेंजिंग रूम में महिलाओं और लड़कियों के वीडियो बनाते थे।

ऐसे हुआ बाप-बेटे की करतूत का खुलासा

बुधवा गांव में नारायणदीन गुप्ता नामक दुकानदार ने अपनी कपड़ों की दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाया था। उसका 14 वर्षीय बेटे गलती से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर बैठा। वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और कई महिलाओं ने देवलोंद थाना में शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

पुलिस ने दुकान पर मारा छापा, हिडन कैमरा बरामद

मामले में थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान पर छापा मारा और चेंजिंग रूम से हिडन कैमरा बरामद किया। जांच में पाया गया कि दुकानदार इन वीडियो को अपने कंप्यूटर में स्टोर कर देखता था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के 14 साल बेटे को भी पिता की करतूत पता थी। वो भी इन वीडियो को देखता था और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करता था। पुलिस ने दुकानदार नारायणदीन गुप्ता और उसके बेटे को हिरासत में लिया है। दोनों पर आईटी एक्ट और गोपनीयता उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...Ujjain Online fraud: बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से ठगी, कमरों की फर्जी बुकिंग कर लगाया चूना, जानें मामला

महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और निजता पर गहरा हमला है। चेंजिंग रूम जैसी जगह पर भी महिलाएं अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं। घटना से चेंजिंग रूम की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा होती है। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि दुकानों में नियमित रूप से चेकिंग और निगरानी जरूरी है ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। इस घटना सामने आने के बाद ग्रामीण बेदह आक्रोशित हैं और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी नारायण गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 354सी (छुपकर किसी महिला की तस्वीर लेना), धारा 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा आरोपी अभी नाबालिग है। उसे हिरासत में लेकर किशोर सुधार गृह में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Dowry Return: CA नीलेश ने ठुकराए दहेज में मिले 10 लाख, नोटों के बंडल वापस ले गए ससुर, शगुन में लिए केवल 101 रुपए

Advertisment

publive-image

Sagar Engagement Without Dowry: मध्य प्रदेश में दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी पहल सामने आई है। सागर जिले के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट नीलेश लोधी ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सगाई में ससुराल पक्ष से मिले 10 लाख रुपए लौटाकर समाज को यह संदेश दिया कि रिश्ते लेन-देन का नहीं, बल्कि दो परिवारों के मिलन का नाम है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन में मात्र 101 रुपए लेकर की सगाई में टीका लगवाया। साथ ही शादी को दहेज मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नीलेश के इस कदम की खूब सराहना हो रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

shahdol police Shahdol viral video Shahdol hidden camera scandal Shahdol hidden camera case Shahdol cloth shop case shopkeeper disgusting act in the shop hidden camera in the changing room shopkeeper arrested video of women changing clothes goes viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें