Advertisment

Seoni Teacher Viral video: शिक्षक का अमानवीय चेहरा, दिव्यांग छात्र का मुंह दबाकर पीटा, रीढ़ की हड्डी में फंसाई छड़ी

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से शिक्षक की हैवानियत सामने आई है। यहां क्लास में टीचर ने दूसरी के दिव्यांग छात्र को बेरहमी से पीट दिया। जिसका वीडियो सामने आया है। अब मामले में प्रशासन ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
Seoni Teacher Viral video: शिक्षक का अमानवीय चेहरा, दिव्यांग छात्र का मुंह दबाकर पीटा, रीढ़ की हड्डी में फंसाई छड़ी

हाइलाइट्स

  • सिवनी में शिक्षक ने दिव्यांग छात्र को बेरहमी से पीटा।
  • क्लास में छात्र को मुंह दबाकर पीटा, वीडियो वायरल।
  • एक्शन में ट्राइबल विभाग ने, शिक्षक को किया निलंबित।
Advertisment

Seoni Teacher Beats Disabled Student Viral video: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के सरकारी स्कूल के शिक्षक की शर्मनाक करतूत ने शिक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया। यहां शिक्षक ने दूसरी क्लास के दिव्यांग छात्र से मुंह दबाकर छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। सजा देते हुए सर ने जमीन में छड़ी टिकाकर उसका दूसरा हिस्सा छात्र की रीढ़ की हड्डी में फंसाकर पीठ के बल गला दबाया। छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां शिक्षक महेश चौधरी पर दिव्यांग छात्र और अन्य बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप है।

पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद परिजनों में खासा आक्रोश है, और उन्होंने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया। अब मामले में ट्राइबल विभाग ने जांच के बाद मासूम विद्यार्थी की अमानवीयता से पिटाई करने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

स्कूल में बच्चों के साथ शिक्षक की बर्बरता

दरअसल, पूरा मामला कुरई ब्लॉक के आदिवासी विभाग अंतर्गत संचालित अर्जुनी प्राथमिक स्कूल से सामने आया है। यहां पदस्थ शिक्षक महेश चौधरी पर स्कूल में बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। क्लास रूम में बच्चों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें टीचर महेश चौधरी एक छह साल के दिव्यांग छात्र रवि भलावी का मुंह दबाकर मारपीट करता नजर आ रहा है। उसने मासूम बच्चे की रीढ़ की हड्डी में छड़ी फंसाकर छात्र को पीठ के बल खड़ाकर पीटा। एक अन्य छात्रा को भी बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो 26 अगस्त का बताया गया है।

Advertisment

वीडियो वायरल, परिजनों में गुस्सा

इस घटना का वीडियो के सामने आते ही परिजनों में गहरा आक्रोश फैल गया। पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा: “मेरी बेटी पढ़ने गई थी, लेकिन शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। हम मांग करते हैं कि ऐसे शिक्षक को तुरंत बर्खास्त किया जाए।” वहीं छात्रों का कहना है कि सर रोज ऐसे ही पिटाई करते हैं।

प्रशासन हरकत में, पिटाई करने वाला शिक्षक सस्पेंड 

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब मामले में प्रशासन हरकत में आया।जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके ने बताया कि कुरई स्थित शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनी के शिक्षक महेश चौधरी को विद्यालय के एक छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार और मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच प्रतिवेदन में शिक्षक का आचरण गंभीर रूप से अनुचित पाया गया, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

इधर, मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश सनोडिया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “शिक्षक का काम बच्चों का भविष्य संवारना है, न कि उन्हें डराना। ऐसे शिक्षक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Seoni Teacher Viral Video Seoni school teacher suspended Seoni teacher assault case Seoni Tribal school Viral video Seoni teacher beats disabled student teacher beaten Disabled student Arjuni primary school Viral video Seoni teacher Mahesh Choudhary Madhya Pradesh school violence Seoni Government school controversy Teacher suspended Seoni Seoni tribal department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें