/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-seoni-Jalna-Businessman-hawala-case-9-police-officers-suspended-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- सिवनी में IG वर्मा की कार्रवाई, 9 पुलिसकर्मी निलंबित।
- हवाला की 1.45 करोड़ की राशि हड़पने का आरोप।
- व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट के भी आरोप।
MP Seoni hawala case police officers suspended: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में पुलिस पर हवाला की 1.45 करोड़ रुपये की राशि हड़पने और व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के सामने आते ही IG प्रमोद वर्मा ने नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं, सीएसपी पूजा पांडे की भूमिका भी जांच के दायरे में आई है। मामले में एसपी का स्पष्ट कहा है अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
3 करोड़ का कैश जब्त, डेढ़ करोड़ गायब!
दरअसल, बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को कार्रवाई को अंजाम दिया था। पुलिस ने महाराष्ट्र के जालना निवासी ज्वेलर सोहन परमार के कर्मचारियों से हवाला का लगभग 3 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई की जानकारी सीएसपी पूजा पांडे (तत्कालीन) को भी थी और उनके निर्देश पर अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
हालांकि, जब्ती के बाद मामला उलझ गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रकम हड़प ली और बाकी रकम जब्त दिखाई। कर्मचारियों को कथित रूप से धमका कर मौके से भगा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी सोहन परमार सिवनी कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर लूट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात बंडोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कटनी से जालना जा रही एक कार में हवाला राशि छिपाई गई है। पुलिस ने उस वाहन को पीछा कर शीलादेही इलाके में पकड़ लिया। वाहन में जालना निवासी व्यापारी सोहन परमार और अन्य लोग थे। पुलिस ने 1.45 करोड़ रुपए की कैश जब्त किया था। यह पैसा हवाला का था।
पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में
हवाला की 3 करोड़ की कैश जब्ती के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मियों ने रकम में हेराफेरी कर 1.45 करोड़ की जब्ती दिखाने की कोशिश की। शेष राशि को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे पुलिस की नीयत और कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
मोबाइल कैसे पहुंच गया नागपुर?
मामले में एक और सवाल यह है कि जब आरोपी पुलिस कस्टडी में थे, तो उनका मोबाइल फोन नागपुर कैसे पहुंच गया। यह पहलू जांच के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XrJeusM2-mp-seoni-Jalna-Businessman-hawala-case-9-police-officers-suspended.webp)
IG ने लिया एक्शन, 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रमोद वर्मा ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित अधिकारियों में उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, पुलिस आरक्षक और ड्राइवर शामिल हैं। वहीं मामले में सिवनी एसपी सुनील मेहता ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निलंबित कर्मियों में थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक, आरक्षक और गनमैन शामिल हैं, जिनमें से अधिकतर एसडीओपी कार्यालय सिवनी और बंडोल थाने से जुड़े हैं।
- उप निरीक्षक अर्पित भैरम – थाना प्रभारी, बंडोल
- प्रधान आरक्षक माखन (203) – एसडीओपी कार्यालय, सिवनी
- प्रधान आरक्षक रविन्द्र उईके (447) – रीडर, एसडीओपी कार्यालय
- आरक्षक जगदीश यादव (803) – एसडीओपी कार्यालय
- आरक्षक योगेन्द्र चौरसिया (306) – एसडीओपी कार्यालय
- आरक्षक चालक रितेश (582) – ड्राइवर, एसडीओपी कार्यालय
- आरक्षक नीरज राजपूत (750) – थाना बंडोल
- आरक्षक केदार (610) – गनमैन, एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा
- आरक्षक सदाफल (85) – गनमैन, एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा
सभी पर हवाला की जब्त राशि में हेराफेरी और लापरवाही के गंभीर आरोप हैं। मामले की उच्च स्तरीय जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़ें...Morena Rishwat Case: MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, अब मुरैना में जनपद का क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
जांच के दायरे में सीएसपी पूजा पांडे
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में सीएसपी पूजा पांडे की भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है। यह माना जा रहा है कि उन्होंने इस कार्रवाई से पूर्व और समय के दौरान महत्वपूर्ण आदेश दिए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें