/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Hawala-Scandal-1.webp)
MP Police Hawala Scandal
हाइलाइट्स
- हवालाकांड में सस्पेंड हो चुके 11 पुलिसकर्मी
- डेढ़ करोड़ रूपये की थी आपसी मिलीभगत
- पुलिसकर्मियों पर चल रही विभागीय जांच
Madhya Pradesh Seoni Hawala Loot Case Update: सिवनी में कथित हवालाकांड की जांच में एक नया मोड़ आया है। मामले की जाच के बीच ही बंडोल थाने में हवाला कारोबारी सोहन परमार सहित शेख मुश्तक और इरफान पठान नामक तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) और छिंदवाड़ा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) सिवनी पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक समेत जांच कमेटी से पूरे मामले की जानकारी ली। इस प्रकरण में अब तक CSP पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं, जिन पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की आपसी मिलीभगत का आरोप है।
3 करोड़ का कैश जब्त, डेढ़ करोड़ गायब !
मामले में बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार और गुरुवार (8-9 अक्टूबर) की दरम्यानी रात को कार्रवाई को अंजाम दिया था। पुलिस ने महाराष्ट्र के जालना निवासी ज्वेलर सोहन परमार के कर्मचारियों से हवाला का लगभग 3 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई की जानकारी एसडीओपी पूजा पांडे (तत्कालीन) को भी थी और उनके निर्देश पर अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
डेढ़ करोड़ रुपए हड़प और बाकी रकम जब्त
हालांकि, जब्ती के बाद मामला उलझ गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रकम हड़प ली और बाकी रकम जब्त दिखाई। इसके बाद कर्मचारियों को कथित रूप से धमका कर मौके से भगा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी सोहन परमार सिवनी कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर लूट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात बंडोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कटनी से जालना जा रही एक कार में हवाला राशि छिपाई गई है। पुलिस ने उस वाहन का पीछा कर शीलादेही इलाके में पकड़ लिया। वाहन में जालना निवासी व्यापारी सोहन परमार और अन्य लोग थे। पुलिस ने 1.45 करोड़ रुपए की कैश जब्त किया था। यह पैसा हवाला का था।
MP Police Hawala Loot Case: सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे भी सस्पेंड, एक SI समेत 9 पुलिसकर्मियों पर पहले ही कार्रवाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Hawala-Loot-Case-2.webp)
MP Seoni Hawala Loot Case SDOP Suspended: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में पुलिस पर हवाला की 1.45 करोड़ रुपए की राशि हड़पने और व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को एक और बड़ी कार्रवाई हुई। जिसमें डीजीपी ने एसडीओपी पूजा पांडे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले एक एसआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गय था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें