Advertisment

IAS अफसर की गाड़ी में निकला जहरीला सांप: मंत्रालय के गेट नंबर 9 के पास पार्क थी कार, 4 घंटे बाद SDRF की टीम ने निकाला

MP IAS Officer Car Snake: एमपी के बड़े अफसर की कार में घुस गया जहरीला सांप, मंत्रालय में पार्क थी कार

author-image
Rohit Sahu
IAS अफसर की गाड़ी में निकला जहरीला सांप: मंत्रालय के गेट नंबर 9 के पास पार्क थी कार, 4 घंटे बाद SDRF की टीम ने निकाला

MP IAS Officer Car Snake: भोपाल में बुधवार को मंत्रालय के वीबी-2 (वल्लभ भवन की बिल्डिंग नंबर II) के बाहर अचानक हलचल मच गई। दरअसल, यहां तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार में सांप देखा गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन में विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की बैठक बुलाई थी, और बैठक में शामिल होने के बाद सचिव रघुराज मंत्रालय पहुंचे थे, तब यह घटना हुई।

Advertisment

4 घंटे बाद SDRF की टीम ने निकाला

मंत्रालय के गेट नंबर 9 के सामने खड़ी सचिव की सरकारी कार में सांप घुसने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला।

दरअसल, रघुराज एमआर के ड्राइवर ने गाड़ी नंबर (MP02-ZA0939) को पार्किंग में ले जाने से पहले पास ही खड़ा कर दिया था। इसी दौरान एक जहरीला सांप बोनट में घुस गया और करीब 4 घंटे तक गाड़ी में ही रहा।

मंत्रालय के आसपास झाड़ियों से आ जाते हैं सांप

सांप के कार में घुसने की जानकारी मिलने के बाद रघुराज एमआर लंच के लिए दूसरी गाड़ी से गए। इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद जहरीले सांप को काबू किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के बयान पर सिंधिया का जवाब: मैं आज भी उन्हें करता हूं प्रणाम, मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया

मंत्रालय के आसपास के इलाकों में झाड़ियाँ मौजूद हैं, जिसकी वजह से कई बार सांप यहां आ जाते हैं, लेकिन यह घटना कम ही देखने को मिलती है कि सांप किसी कार में घुस जाए। आज जब कार में सांप घुसने की घटना हुई, तो अफसर भी दहशत में आ गए।

यह भी पढ़ें: दमोह में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी: रास्ता निकलवाने के बदले किसान से मांगे थे 30 हजार रुपए

Advertisment
A poisonous snake entered the car of a senior officer of MP A snake entered the car of an IAS officer in the ministry Raghuraj MR snake IN CAR OF Secretary Raghuraj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें