/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-senior-ias-niaaz-khan-Targeted-Bollywood-and-Farah-Khan-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- IAS अधिकारी नियाज खान ने बॉलीवुड पर बोला हमला।
- बॉलीवुड को सनातन धर्म के लिए बताया खतरा।
- फराह खान के धर्म संबंधित बयान पर किया ट्वीट।
MP IAS Niaz Khan targeted Bollywood: मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नियाज खान का बयान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बॉलीवुड पर तीखा हमला बोला है। इस बार उनका निशाना बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान के धर्म संबंधित बयान पर है। उन्होंने धर्म की हिस्सेदारी पर सवाल उठाया और बॉलीवुड को सनातन के लिए खतरा बताया।
फराह खान और बॉलीवुड पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी और चर्चित उपन्यासकार नियाज खान ने फिल्म डॉयरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान पर निशाना साधा है। नियाज खान ने धर्म को प्रतिशत में बांटने वाले फराह खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड को सनातन के लिए बड़ा खतरा बताया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ias-niaaz-khan-Targeted-Bollywood-and-Farah-Khan-2.webp)
क्या धर्म को प्रतिशत में बांट सकते हैं?
दरअसल, बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर फराह खान ने हाल ही में ट्वीट किया है, जिसमें कहा है कि उनके बच्चे 50 प्रतिशत हिंदू, 25 प्रतिशत मुस्लिम, 25 प्रतिशत पारसी और 100 प्रतिशत हिंदू हैं। धर्म को लेकर दिए फराह खान के बयान पर नियाज खान ने एक्स पर ट्वीट कर आईएएस नियाज खान ने टिप्पणी की है। मंगलवार को किए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि क्या ये संभव है? क्या धर्म को प्रतिशत में बांटा जा सकता है? बॉलीवुड सनातन धर्म के लिए बड़ा खतरा है, लेकिन मेरे अलावा कोई नहीं बोलता। उन्होंने धर्म को गणितीय हिस्सों में बांटने की प्रक्रिया को अनुचित बताया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ias-niaaz-khan-Targeted-Bollywood-and-Farah-Khan-1.webp)
ब्राह्मणों से नफरत, ब्रह्मा का अपमान
IAS अधिकारी नियाज खान ने एक अन्य ट्वीट में वेदों का हवाला देकर लिखा कि यदि वेदों पर विश्वास हो तो हर कोई जानता है कि भगवान ब्रह्मा ने ब्राह्मणों को सर्वोच्च कार्य सौंपा था और वह है धर्म का कार्य। ब्राह्मणों को समाज के मार्गदर्शन के लिए भी बनाया गया था। ऐसे में अगर हम ब्राह्मणों से नफरत करते हैं तो वह भगवान ब्रह्मा का अपमान है। निर्णय आपका है।
ये खबर भी पढ़ें...ग्वालियर महिला कांग्रेस के WhatsApp ग्रुप में आए गंदे फोटो-वीडियो, मचा हड़कंप, जिलाध्यक्ष ने मांगी माफी
ब्राह्मण कमजोर तो सनातन धर्म भी कमजोर
बता दें कि ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ किताब लिखकर सनातन धर्म और ब्राम्हणों को ग्रेट बताकर आईएएस अधिकारी नियाज खान कई बार चर्चा में रहे हैं। अब एक फिर उन्होंने ब्राह्मणों को संस्कृति और धर्म का रक्षक बताया है। सोमवार 23 जून ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पूरा सनातन धर्म ब्राह्मणों के सशक्त कंधों पर टिका है। ब्राह्मण कमजोर होगा तो सनातन धर्म कमजोर होगा। साथ ही यह भी लिखा कि कुछ भी हो जाए इंसानियत के साथ हमेशा खड़े रहना चाहिए। मन में नफरत रखने से व्यक्तित्व नष्ट होता है।
पहले पर्यावरण और विकास पर भी ट्वीट
- 22 जून: "विकास के नाम पर कंक्रीट की जाल या पर्यावरण प्रेम-आपका चुनाव आपके भविष्य का निर्धारण करेगा।" ट्वीट में खान ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
- 21 जून: "पौधे लगाना, पानी बचाना, शाकाहार अपनाना-ये जीवन लक्ष्य होने चाहिए। धरती को बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है।"
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5Ym1DTVF-mp-cng-tax-discount-Vehicle-portal-update-delay-zvj.webp)
MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें