MP Divisional Incharge Appointment: मध्यप्रदेश शासन ने राज्य में विकास कार्यों की निगरानी, मूल्यांकन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 8 एसीएस समेत 10 अफसरों को संभागवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन कराने लिया गया है। ये अधिकारी जिलों से संबंधित कार्यों का विभागों से समन्वय बनाने में मदद करेंगे। साथ ही मुख्य सचिव को विषय से अवगत कराएंगे।
देखें पूरी लिस्ट…
राजौरा को उज्जैन-वर्णवाल को ग्वालियर की जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार,अपर मुख्य सचिव (एसीएस) राजेश कुमार राजौरा को उज्जैन, अशोक वर्णवाल को ग्वालियर, मन्नू श्रीवास्तव को चंबल, और संजय कुमार दुबे को जबलपुर संभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह एसीएस नीरज मंडलोई को नर्मदापुरम, एसीएस अनुपम राजन को इंदौर, एसीएस संजय कुमार शुक्ल और रश्मि अरुण शमी को रीवा भोपाल संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलवा प्रमुख सचिव (पीएस) दीपाली रस्तोगी को सागर और पीएस शिवशेखर शुक्ला को शहडोल संभाग का संभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Bhopal Police Transfer List: भोपाल पुलिस में थोकबंद तबादले, कई SI, ASI और आरक्षकों के थाने बदले
Bhopal Police Transfer List: भोपाल पुलिस में थोकबंद तबादले हुए हैं। कई SI, ASI और आरक्षकों के थाने बदले गए हैं। इनकी कुल संख्या 77 है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….