Advertisment

MP SEIAA Vs IAS Controversy : सिया के चेयरमैन का ऑफिस सील, FIR की सिफारिश के बाद विभाग के PS ने लगवाया ताला, जानें मामला

मध्य प्रदेश में सिया (SEIAA) के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह चौहान का ऑफिस सील कर दिया गया। पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत कोठारी के निर्देश पर कार्यालय सील किया गया है।

author-image
Bansal news
MP SEIAA Vs IAS Controversy : सिया के चेयरमैन का ऑफिस सील, FIR की सिफारिश के बाद विभाग के PS ने लगवाया ताला, जानें मामला

Bhopal SEIAA Chairman Office sealed: भोपाल में राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण (SEIAA) के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान ने पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर परियोजनाओं में अनियमित पर्यावरणीय स्वीकृतियां देने का गंभीर आरोप लगाया है। चौहान ने खुद विसिलब्लोअर की भूमिका निभाते हुए पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत कोठारी और SEIAA की सदस्य सचिव उमा माहेश्वरी के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की थी।

Advertisment

SEIAA चेयरमैन का कार्यालय सील

विभाग में गंभीर घोटाले के खुलासे के बाद सोमवार को SEIAA चेयरमैन के कार्यालय में ताला जड़ दिया गया, प्रमुख सचिव नवनीत कोठारी के निर्देश पर ऑफिस को सील किया गया है। जिससे प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि मामला 400 से अधिक परियोजनाओं से जुड़ा है, जिनकी फाइलों को नियमों को ताक पर रखकर स्वीकृति दी गई थी। चेयरमैन ने इसे गंभीर भ्रष्टाचार बताते हुए मामले की जानकारी मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को भी दी थी।

सोमवार को SEIAA चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान जब कार्यालय पहुंचे, तो उनके ऑफिस पर ताला लगा हुआ था। इस पर उन्होंने जब चपरासी से कारण पूछा, तो उसने बताया कि यह आदेश वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगाया गया है। इसके बाद चेयरमैन चौहान ने तुरंत इस मामले की शिकायत मुख्य सचिव अनुराग जैन से की।

क्या है SEIAA?

दरअसल, SEIAA यानि राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारित प्राधिकरण (State Level Environment Impact Assessment Authority) एक संवैधानिक संस्था है जो प्रदेश में पर्यावरणीय अनुमोदन (clearance) देती है। इस संस्था के अध्यक्ष (Chairman) का उत्तरदायित्व होता है कि सभी परियोजनाएं पर्यावरणीय मानकों का अनुपालन करें।

Advertisment

SEIAA का पूरा मामला क्या है?

MP के SEIAA अध्यक्ष शिवनारायण सिंह चौहान (सेवानिवृत्त IAS) ने दो आईएएस अधिकारियों पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी और SEIAA की सदस्य सचिव उमा माहेश्वरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पर्यावरण विभाग के अधिकारियों पर खनिज माफिया के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप लगे हैं।

दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने 237 पर्यावरणीय अनुमतियों को नियम विरुद्ध तरीके से जारी किया। खनिज माफिया से मिलीभगत करके पर्यावरण से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। साथ ही पर्यावरणीय प्रक्रिया को पूरी तरह बिगाड़ा है। कई अनुमतियां नियमों के खिलाफ दी गई थीं।

ये खबर भी पढ़ें...करणी सेना मुखिया का ऐलान- इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी लेकिन अभी हरदा न आएं

Advertisment

मुख्य सचिव जैन को लिखा था पत्र

SEIAA के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह चौहान ने 9 जुलाई को मुख्य सचिव अनुराग जैन को पत्र भेजा था। इस पत्र में उन्होंने पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी और सदस्य सचिव उमा माहेश्वरी के खिलाफ एफआईआर की सिफारिश की थी।

अधिकारियों के खिलाफ FIR की अनुशंसा

पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए चौहान ने स्पष्ट किया कि दोनों अधिकारियों ने जानबूझकर पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन किया और खनिज माफियाओं के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचा। इसमें यह भी कहा गया कि कई परियोजनाओं को नियम विरुद्ध तरीके से मंजूरी दी गई, जिससे न सिर्फ पर्यावरणीय प्रक्रिया को ठेस पहुंची बल्कि सरकारी व्यवस्था की साख को भी नुकसान हुआ।

अंत में उन्होंने स्पष्ट रूप से सिफारिश की कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जाए, ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया था। मुख्यमंत्री से भी दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की अपील की थी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

भोपाल में दागी पुलिसकर्मियों पर फिर कार्रवाई, 4 थाना प्रभारी लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन

publive-image

Bhopal Police Action: राजधानी भोपाल में डीजीपी कैलाश मकवाणा के सख्त आदेश के बाद दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक फिर कार्रवाई हुई है। पुलिस प्रशासन ने भोपाल के चार थानों के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

MP news SEIAA chairman office locked MP Environmental clearance fraud FIR recommendation SEIAA MP Shivnarayan Chauhan whistleblower SEIAA Shiv Narayan Singh Navneet Mohan Kothari allegations environmental clearances Uma Maheshwari environmental corruption Uma Maheshwari Illegal environmental approvals MP MP environment department scandal Executive order sealing office State-level environment authority MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें