/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Sehore-Mundan-Function-Update.webp)
MP Sehore Matka Kulfi Food Poisining
MP Sehore Matka Kulfi Food Poison: मध्यप्रदेश के सीहोर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां सीहोर जिले के भाऊ खेड़ी में मुंडन कार्यक्रम के शामिल हुए 40 बच्चे मटका कुल्फी खाने से बीमार हो गए। सभी को आनन फानन में उपचार के लिए जावर और आष्टा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1922163477675675784
सभी को हुई थी उल्टी दस्त की शिकायत
जानकारी के अनुसार सीहोर में मटका कुल्फी खाने से 40 बच्चे बीमार हुए। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद जावर-आष्टा अस्पतालों में (MP Sehore Matka Kulfi Food Poison update) भर्ती कराया। इनमें से 11 बच्चे आष्टा सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। ​इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज जारी थी। डॉक्टर्स की टीम इलाज में जुटी है।
सैंपल जांच के लिए भेजी गई कुल्फी
जानकारी के लिए घटना के बाद जावर के भाऊखेड़ा गांव का मामला है। यहां पर टीम ने जाकर कुल्फी के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: MP पेंशनर्स को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: सरकार 1 मई 2023 से बढ़ा वेतन 7% ब्याज सहित दे, इन्हें भी मिलेगा फायदा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें