Advertisment

कुबेरेश्वर धाम में एक और श्रद्धालु की मौत: 3 दिन में MP-UP, गुजरात के भक्तों की गई जान, प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए थे

MP Sehore Kubereshwar Dham 2025: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में सोमवार को प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान एक और श्रद्धालु की मौत हो गई

author-image
BP Shrivastava
Kubereshwar Dham Tragedy

हाइलाइट्स

  • कुबेरेश्वर धाम में अब गुजरात के श्रद्धालु की मौत
  • तीन दिन में यह तीसरे श्रद्धालु की गई जान 
  • इससे पहले एमपी और यूपी के श्रद्धालु दम तोड़ चुके
Advertisment

Kubereshwar Dham Tragedy: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में सोमवार को प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक महिला गुजरात की रहने वाली थी। यहां तीन दिन में यह तीसरी मौत की घटना है। इससे पहले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु दम तोड़ चुके हैं। बता दें कि कुबेरेश्वर धाम में सोमवार, 3 मार्च को कथा का अंतिम दिन है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

[caption id="attachment_769915" align="alignnone" width="1023"]publive-image कुबरेश्वर धाम सीहोर में लगे पोस्टर।[/caption]

अचेत हालत में मिली थी महिला, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

जानकारी के मुताबिक सोमवार, 3 मार्च को सुबह गुजरात की रहने वाली एक महिला अचेत हालत में मिली, जिसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का मंजू बताया जा रहा है और उसकी उम्र 55 साल के करीब थी। हालांकि, मरने वाली महिला यहां किसके साथ आई थी, इस जानकारी नहीं मिल सकी है। यहां उसका कोई परिचित भी नहीं मिला है। महिला की मौत की सूचना सुबह 6 बजे अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली थाना पुलिस को दी।

Advertisment

3 दिन में तीसरी मौत

कुबेरेश्वर धाम में तीन दिन में सोमवार को तीसरे श्रद्धालु की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार और रविवार को भी दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि कथा सुनने के दौरान कल (शनिवार) अचानक भीड़ बढ़ गई। इस दौरान जबलपुर के रहने वाले गोलू कोष्टा (25) को गर्मी की वजह से चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा था। इसके बाद फिर वह नहीं उठा।

कानपुर के वीरेंद्र की भी हुई थी मौत

वहीं शुक्रवार को कानपुर निवासी वीरेंद्र की देर रात मौत हो गई थी। मृतक विजेंद्र स्वरूप, तीन महिला ( संध्या, मीना, मनु ), वाहन चालक (अनुराग) और एक बच्चे के साथ शिव पुराण कथा सुनने सीहोर आया था। वे ग्राम गुड़भेला में ठहरे हुए थे। अचानक उसकी हालत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया।

कलेक्टर ने दिए थे ये निर्देश

जिला प्रशासन ने कथा के दौरान आयोजन स्थल पर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। दावा किया गया था कि आयोजन स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा और एम्बुलेंस की व्यवस्था है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को चिकित्सा व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिेंग करने और आयोजन स्थल पर स्टाफ के साथ एम्बुलेंस और जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। साथ ही मिनी आईसीयू स्थापित करने के निर्देश दिए थे, जिससे जरुरत पड़ने पर मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Advertisment

इंदौर में डॉक्टर की बैडमिंटन खेलते हुए मौत: सांस लेने में परेशानी होने पर कुर्सी पर बैठे, फिर नहीं उठे

Indore News: इंदौर में आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव की सोमवार को बैडमिंटन खेलते हुए अचानक मौत हो गई। बैडमिंटन खेलने के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। वे कुर्सी पर बैठ गए और फिर नहीं उठे। साथी डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर (CPR) भी दिया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। माना जा रहा है कि डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई।

kubereshwar dham rudraksha mahotsav Sehore Kubereshwar Dham Kubereshwar Dham Deaths
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें