हाइलाइट्स
- सीहोर की भैरुंदा मंडी में किसानों के साथ बड़ी धोखाधड़ी
- इलेक्ट्रॉनिक कांटा में चिप लगाकर कम तौला जा रहा था आनाज
- पांच आरोपी गिरफ्तार, 17 लाख का सामान जब्त
भैरुंदा से सुनील कसेरा की रिपोर्ट
MP Sehore Farmers Fraud: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की भैरुंदा कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां आरोपियों द्वारा किसानों के अनाज को इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में चिप लगाकर कम तौला जा रहा था। यह पूरा मंडी से जुड़े लोगों द्वारा ही गैंग बनाकर किया जा रहा था।
यह धोखाधड़ी किसानों के साथ कब से हो रही थी और अब तक आरोपियों ने कितने किसानों चूना लगाया है। इसका पता अभी नहीं चल सका है। हालांकि, सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के संज्ञान में मामला आने के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके द्वारा धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए जा रहे गैजेट और दो वाहनों समेत करीब 17 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।
कृषि उपज मंडी के सचिव की शिकायत पर कार्रवाई

कृषि उपज मंडी के सचिव विलियम जार्ज पिता बेंजामिन जार्ज (56) निवासी शास्त्री कॉलोनी भैरूंदा ने 1 मार्च को शिकायत में बताया कि अनाज मंडी में स्थापित बड़ा इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने छेड़छाड़ कर दी है। इन्होंने रात में मंडी में घुसकर तौल कांटे में डिवाइस लगा दी है। जिसके किसानों का अनाज कम तोला जा रहा है।
विलियम जार्ज की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भैरूंदा थाने में ( 110/25 धारा 318 (4), 331 (4), 3(5) बीएनएस ) मामला दर्ज किया गया।
बजरंगकुटी से पकड़ाए आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अनाज मंडी में स्थापित बड़े तौल कांटे में छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पुलिस पहचान कर रही है। इसी बीच सोमवार, 4 मार्च को पुलिस ने बजरंगकुटी के पास से अज्ञात आरोपियों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों ने अपराध कबूल किया है।
धोखाधड़ी में प्रयोग सामान जब्त
इसी दौरान आरोपियों से शुरुआती पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त रिमोर्ट कन्ट्रोल, चिप, आयरन सोल्डर मशीन, अनाज खरीदने- बेचने की पर्चियां, 17 क्विंटल सोयाबीन, मोबाइल फोन, पंच कार क्रमांक MP 09 ZV 1098, लोडिंग पिकअप क्रमांक MP 41 LA 2513 को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया गया है। जिनके खिलाफ भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
इस तरह किसानों को लगाते थे चूना

आरोपियों ने कृषि उपज मण्डी भैरूंदा में स्थापित बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में योजनाबद्ध तरीके से आरएफ चिप लगाई थी। चिप लगाने के बाद आरोपीगण किसानों से अनाज की बोली लगने के बाद किसान को बोली से अधिक दाम देने का लालच देकर अनाज खरीदते थे और तौल के दौरान रिमोट कन्ट्रोल की मदद से वजन को कम कर देते थे। खरीदे हुए अनाज को किराए से लिए गए गोडाउन में रखते थे और फिर अपनी पिकअप गाड़ी से भरकर मंडी में तुलवाने के दौरान फिर वजन बढ़ाकर अवैध लाभ प्राप्त करते थे।
ये हैं आरोपी
- यौगेन्द्र चौहान पिता सतपाल चौहान उम्र 24 साल निवासी पाटीदार कालोनी शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर
- रंजित पिता कमल सिह राजपूत उम्र 29 साल निवासी पाटीदार कालोनी शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर
- राजेन्द्र चौहान पिता सतपाल चौहान उम्र 21 साल निवासी पाटीदार कालोनी शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर
- सूरज सौलंकी पिता बब्लु सौलंकी उम्र 24 साल निवासी सावेर रोड धरमपुरी इंदौर
- किशोर माली पिता लक्ष्मी नारायण माली उम्र 35 साल निवासी सावेर रोड धरमपुरी इंदौर
जब्त किया गया सामान
रिमोर्ट कन्ट्रोल, चिप, आयरन सोल्डर मशीन, अनाज खरीदने- बेचने की पर्चियां, मोबाइल फोन, 17 क्विंटल सोयाबीन कीमत- करीब 80,000, पंच कार क्रमांक MP 09 ZV 1098 कीमती करीबन 06 लाख, लोडिंग पिकअप क्रमांक MP 41 LA 2513 कीमती करीबन 10 लाख, कुल सामान करीब 17 लाख रुपए का जब्त किया।