MP ESB: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employees Selection Board) ने माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की डेट बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स अब 20 फरवरी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 25 फरवरी तक आवेदन फार्म में संशोधन किया जा सकेगा।
इस वजह से बढ़ाई तारीख
स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में शिक्षकों के रिक्त 7929 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित जा रही है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार शुरुआत में मंडल ने कैंडिडेट्स से 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक आवेदन मांगे थे और वे 16 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन करा सकते थे। इस बीच मेंटनेंस के लिए MPedistrict पोर्टल बंद कर दी गई। जिस वजह से परीक्षा आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज बनवाना मुश्किल हो रहा था।
ये भी पढ़ें: माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी: संभाल चुके हैं मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी
परीक्षा 20 मार्च को दो शिफ्ट में होगी
इंडियन EWS यूनियन ने इस मुद्दे को उठाया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर परीक्षा आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद मंडल ने इसे जायज मांग मानते हुए मंगलवार देर शाम आवेदन जमा करने की तारीख में संशोधन कर दिया। बता दें कि यह परीक्षा 20 मार्च से दो शिफ्ट (सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक) तक आयोजित की जाएगी। इसमें 80 हजार से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
भोपाल का पहला पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन: एक घंटे में फुल चार्ज होगी आपकी गाड़ी, बिल्कुल फ्री, जानें कहां जाना पड़ेगा
EV Charging Station Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। एक घंटे में आपकी गाड़ी फुल चार्ज हो जाएगी। एक हफ्ते के लिए चार्जिंग सर्विस बिल्कुल फ्री रहेगी। लेक व्यू पर EV चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन मंगलवार, 11 फरवरी से शुरू किया गया। यह स्टेशन स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने शुरू किया है। यहां एक बार में एकसाथ 5 कारें या अन्य वाहन चार्ज हो सकेंगे। ट्रायल के तौर पर एक सप्ताह के लिए कारों की चार्जिंग फ्री रहेगी। चार्जिंग स्टेशन से पिछले तीन दिन में 150 से अधिक वाहनों ने बिजली की 3 हजार यूनिट चार्ज की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…