Advertisment

MP Vehicle Sale Rules: सेकंड हैंड वाहनों के साथ देने होंगे लाइसेंस, RC जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स, तभी डीलर-ब्रोकर खरीदेगा!

MP Second Hand Vehicle Sale Rules: मध्यप्रदेश में अब सेकंड हैंड वाहन की खरीदी-बिक्री आसान नहीं होगी। MP परिवहन विभाग के नए नियम के मुताबिक, डीलर और ब्रोकर भी बिना डॉक्यूमेंट्स के वाहन नहीं खरीदेगा।

author-image
sanjay warude
MP Second Hand Vehicle Sale Rules

MP Second Hand Vehicle Sale Rules: मध्यप्रदेश में अब सेकंड हैंड वाहन की खरीदी-बिक्री आसान नहीं होगी। वाहन मालिकों और ब्रोकरों को अब सेकंड हैंड कार, बाइक स​मेत अन्य वाहन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे ! नए नियम के मुताबिक, डीलर, एजेंट और ब्रोकर भी बिना डॉक्यूमेंट्स के वाहन नहीं खरीदेगा ! इसको लेकर MP परिवहन विभाग तैयारी कर रहा है।

Advertisment

मध्यप्रदेश में जल्द ही सेकंड हैंड वाहन कारोबार को लेकर कड़े नियम लागू होने जा रहे हैं। परिवहन विभाग एक विस्तृत गाइडलाइन तैयार कर रहा है, जिससे वाहन खरीदने और बेचने वाले व्यक्तियों की संपूर्ण जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।

MP Second Hand Vehicle Sale Rules

डीलरों का जुटा रहे रिकार्ड

वर्तमान में पूरे प्रदेश में पुराने वाहनों का कारोबार करने वाले डीलरों, एजेंटों, ब्रोकरों और स्क्रैप डीलरों की जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके आधार पर नीतियां तय की जाएंगी। यह कदम वाहनों से जुड़े अपराध, चोरी और फर्जी बिक्री जैसे मामलों को रोकने के लिए उठाया जा रहा है।

हर सौदे का रिकॉर्ड जरूरी

नई व्यवस्था लागू होने के बाद सेकंड हैंड कार, बाइक या स्कूटर की बिक्री करने वालों को हर लेन-देन का डिजिटल या भौतिक रिकॉर्ड रखना होगा। इसमें खरीदार और विक्रेता दोनों के पहचान पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP Pwd Engineer Exam: इंजीनियर्स देंगे Eligibility का प्रमाण, तभी मिलेंगे ब्रिज जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स, जानें नई व्यवस्था

संदिग्ध लेन-देन पर होगी FIR

यदि कोई सौदा संदिग्ध या अवैध सौदा करता है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस थाने को देना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर डीलर या एजेंट पर कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

अधिकारियों की तय होगी भूमिका

ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विनोद भार्गव के मुताबिक, गाइडलाइन बन जाने के बाद अधिकारी स्तर पर जिम्मेदारियां भी निर्धारित की जाएंगी। इसका उद्देश्य इस व्यापार को संगठित और पारदर्शी बनाना है।

Advertisment

सेकंड हैंड वाहन कारोबार–प्रमुख प्रावधान

बिंदुविवरण
लागू होने की स्थितिगाइडलाइन तैयार, जल्द लागू
जानकारी अनिवार्यखरीदार-विक्रेता की पहचान व फोटो
दस्तावेज जोड़ना आवश्यकRC, फॉर्म 29-30, डिलीवरी लेटर, आधार/पैन/DL
संदिग्ध लेन-देन की सूचनातुरंत स्थानीय पुलिस को देना अनिवार्य
रिकॉर्ड रखने की जिम्मेदारीडीलर, एजेंट, ब्रोकर, स्क्रैप कारोबारी
गाइडलाइन तैयार कर रहा विभागपरिवहन विभाग, मध्यप्रदेश
जिम्मेदारी निर्धारणसंबंधित अधिकारियों की भूमिका तय की जाएगी

यह खबर भी पढ़ें: MP के सरकारी कर्मचारियों की समग्र ID में गलतियां: लिंकिंग में आ रही दिक्कतें, रुक सकती है सैलरी ! जानें सरकार का रूल

ये देने होंगे डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  • फॉर्म 29, 30
  • डिलीवरी लेटर आदि की तारीख सहित कॉपी रखना अनिवार्य होगा।
Advertisment

वाहन चोरी के हजारों केस पेंडिंग

  • प्रदेशभर के पुलिस थानों में छोटे-बड़े वाहनों की चोरी के हजारों अपराध रिकार्ड हैं,
  • लेकिन सालों बाद भी उनका अब तक कहीं पता नहीं चल पाया हैं।
  • चोरी के वाहनों के कई मामलों में पार्ट्स अलग-अलग कर बेच जा रहे थे।
  • कुछ वाहनों को स्क्रैप के रूप में रफा-दफा किया जा रहा था।
  • इंदौर समेत एमपी के कुछ इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैं,
  • चोरी के वाहन के फर्जी लाइसेंस, आरसी कार्ड बनाकर बेचे जा रहे थे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Shikshak Bharti 2025: प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का शेड्यूल जारी, 18 जुलाई से आवेदन, 31 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा

MP Shikshak Bharti Exam 2025

MP Shikshak Bharti Exam 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news MP news MP transport Department wks MP Second Hand Vehicle Sale Rules Second Hand Vehicle Sale Guidelines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें