MP Scooty Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार (5 फरवरी) को 7900 मेधावी छात्रों को निःशुल्क स्कूटी वितरित करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सीएम यादव शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को निःशुल्क ई-स्कूटी वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहेंगे।
योजना का उद्देश्य और प्रक्रिया
स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के टॉपर्स को स्कूटी प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रतीकात्मक रूप से कुछ छात्रों को स्कूटी सौंपेंगे, जबकि अन्य छात्रों को पात्रता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
छात्रों से उनकी पसंद पूछी गई है कि वे पेट्रोल स्कूटी चाहते हैं या इलेक्ट्रिक। इलेक्ट्रिक स्कूटी चुनने वाले छात्रों के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे, जबकि पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए के पात्रता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
पिछले वर्ष का रिकॉर्ड
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुल 7,778 छात्रों को स्कूटी प्रदान की गई थी। इनमें 2,760 ई-स्कूटी और 5,018 पेट्रोल स्कूटी शामिल थीं। इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 40.40 करोड़ रुपए खर्च किए थे। ई-स्कूटी के लिए प्रति छात्र 1.25 लाख रुपए और पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार से 1 लाख रुपए तक की राशि दी गई थी।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना: लैपटॉप वितरण
इसी तरह मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपए की राशि दी जाती है। 2022-23 में 78,641 छात्रों को यह लाभ मिला था, लेकिन इस बार यह संख्या 90,000 से अधिक हो गई है।
सरकार इस योजना पर 225 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी। यह योजना 2009-2010 में शुरू की गई थी, जिसमें पहले 85 फीसदी अंकों वाले छात्रों को लैपटॉप दिए जाते थे, लेकिन बाद में इसे 75 फीसदी कर दिया गया।
छात्रों के लिए प्रेरणादायक कदम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह योजना छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के हर मेधावी छात्र को उचित सम्मान और सहायता मिले। स योजना से न केवल छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि उनके परिवारों को भी आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी।
खबर अपडेट की जा रही है…