Advertisment

MP School Timing Change: मध्यप्रदेश के इन स्कूलों का बदला समय ! विभाग ने जारी किया बड़ा आदेश

मध्यप्रदेश के अशोकनगर से सामने आ रही है जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर स्कूलों का समय बदल दिया है।

author-image
Bansal News
MP School Timing Change: मध्यप्रदेश के इन स्कूलों का बदला समय ! विभाग ने जारी किया बड़ा आदेश

MP School Timing Change: इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के अशोकनगर से सामने आ रही है जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर स्कूलों का समय बदल दिया है, जहां पर अब पहले के समय पर स्कूल नहीं लगेगा और 12 बजे छुट्टी हो जाएगी।

Advertisment

जानें क्यों लिया फैसला

आपको बताते चलें कि, जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है, ये कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नई कृषि उपज मंडी परिसर में चल रही है, इस कथा का समापन 25 सितंबर को होने वाला है जिसके मद्देनजर ही स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि, बच्चों को दोपहर 12 बजे तक छोड़ दिए जाए। जिसे लेकर आस-पास के स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है।

publive-image

जानें किन स्कूलों के लिए आदेश जारी

आपको बताते चलें कि, यह आदेश तारा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, शिवपुरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, संस्कृति एन इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुस्कान पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल शंकरपुर मगरदा, सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. पठार, वंदना पब्लिक स्कूल आरोन रोड, मिलन पब्लिक उ.मा.वि. अशोकनगर और महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल के लिए जारी किया गया है।

school Ashoknagar issued orders ashoknagar news "School timings changed - District Education Officer issued orders ashoknagar breking ashoknagar hindi ashoknagar hindi news school timings changed School timings changed - District Education Officer timings change timings changed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें