MP School Timing Change: इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के अशोकनगर से सामने आ रही है जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर स्कूलों का समय बदल दिया है, जहां पर अब पहले के समय पर स्कूल नहीं लगेगा और 12 बजे छुट्टी हो जाएगी।
जानें क्यों लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है, ये कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नई कृषि उपज मंडी परिसर में चल रही है, इस कथा का समापन 25 सितंबर को होने वाला है जिसके मद्देनजर ही स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि, बच्चों को दोपहर 12 बजे तक छोड़ दिए जाए। जिसे लेकर आस-पास के स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है।
जानें किन स्कूलों के लिए आदेश जारी
आपको बताते चलें कि, यह आदेश तारा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, शिवपुरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, संस्कृति एन इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुस्कान पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल शंकरपुर मगरदा, सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. पठार, वंदना पब्लिक स्कूल आरोन रोड, मिलन पब्लिक उ.मा.वि. अशोकनगर और महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल के लिए जारी किया गया है।