Advertisment

MP School Time Change : मध्यप्रदेश में ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, आदेश जारी

author-image
deepak
MP School Time Change : मध्यप्रदेश में ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, आदेश जारी

MP School Time Change : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठंड का असर दिखाई देने लगा है। कुछ ही दिनों में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बीते शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ठंड का असर देखने को मिला, जिसके चलते उज्जैन में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश में हुई ठंड के दस्तक के कारण उज्जैन कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी स्कूल शामिल हैं। कलेक्टर का ये आदेश 14 नवंबर से 31 जनवरी तक के लिए है। जारी आदेश के तहत अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे बीच ही स्कूलों का संचालन किया जा सकेगा।

Advertisment

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पुछले हफ्ते से मध्यम बादलों ने डेरा डाल रखा है। बुंदेलखंड और विंध्य के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी देखन को मिली। इसके बाद अब भी तीन दिन तक मध्यप्रदेश में बादल और बारिश की स्थिति बने रहने की संभावना है। हालांकि फिलहाल बादल छाने के कारण प्रदेश का तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आसमान साफ होते मौसम अपने सुरूर में आ जाएगा। वही पश्चिमी मध्य प्रदेश में पोस्ट मानसून सक्रिय है। राजस्थान की ओर से आ रहे चक्रवाती सिस्टम प्रभाव मालवा, निमाड़, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, भोपाल तक है। इसी कारण यहां बारिस की संभावना जताई गई है। हालांकि पूरी उम्मीद है कि 12 नवंबर के बाद रात का तापमान गिरने लगेगा।

changed school timings model school mp school new time mp school timings school new time mp school timings in mp college exam time table change date change excellence school mp all school time chnge mp collector order school time change mp high school higher secondary school time change mp school opening time change mp school time change order jari 2022 mp school time changing mp time school change ujjain order westbengal school time table
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें