भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम सीएम हाउस में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार एवं विभागीय अधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में आगामी 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कक्षाओं के संचालन प्रारंभ करने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। कक्षाओं के संचालन के दौरान अभिभावकों की सहमति और कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है। बैठक में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के बारे में सितंबर माह के प्रथम सप्ताह के पश्चात निर्णय लिया जाएगा।
MP Vacancy:इस विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग पदों पर निकली इतनी भर्ती ,10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते है अप्लाई
MP Vacancy:अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है ।डॉ. हरीसिंह...