Advertisment

MP School Open 2021 : मध्यप्रदेश में 100 फीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल, लेकिन छोटे बच्चों को सिर्फ 2 घंटे बुलाने की उठी मांग

कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद सरकार MP School Open 2021 ने प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि स्कूल कितने समय के लिए खोले जाएंगे. सरकार ने सभी स्कूल 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है

author-image
Bansal News
MP School Open 2021 : मध्यप्रदेश में 100 फीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल, लेकिन छोटे बच्चों को सिर्फ 2 घंटे बुलाने की उठी मांग

भोपाल।कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद सरकार MP School Open 2021 ने प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि स्कूल कितने समय के लिए खोले जाएंगे. सरकार ने सभी स्कूल 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है. जिसे लेकर जहां बच्चों और अभिभावकों में खुशी है तो वहीं इसे लेकर उनके मन में कुछ आशंकाएं भी हैं.

Advertisment

18 महीने बाद खुलेंगे स्कूल- प्रदेश में करीब 18 महीने बाद प्री नर्सरी, नर्सरी केजी वन, केजी टू की कक्षाएं लगाई जाएंगी. स्कूल संचालकों की मांग है. कि विंटर सीजन और मौजूदा हालात को देखते हुए छोटे बच्चों की ये क्लासेस सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 2 घंटे ही लगाई जाएं. दरअसल कई पेरेंट्स ऐसे हैं जो छोटे बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजना चाहते.

ऑनलाइन क्लासेस नहीं लगेंगी- ऑफलाइन क्लासेस की अनुमति देने के साथ अब ये साफ है कि प्रदेश में अब ऑनलाइन क्लासेस या एग्जाम नहीं कराए जा जाएंगे. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि जब 100 फीसदी स्टूडेंट्स स्कूलों में पहुंचेंगे तो व्यवहारिक तौर पर ऑनलाइन क्लासेस नहीं ली जा सकेंगी.

तीसरी लहर का सता रहा डर- साफ है कि प्रदेश में स्कूल 100 फीसदी क्षमता से खोले जा रहे हैं. लेकिन प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी 1 और केजी 2 जैसी छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल में सिर्फ 2 घंटे ही बुलाए जाने की मांग उठ रही है. इसकी एक बड़ी वजह कोरोना की तीसरी लहर का डर भी कहीं ना कहीं अभिभावकों के मन में है जिसमें बच्चों के संक्रमित होने की ज्यादा आशंका है.

Advertisment
mp school reopen date 2021 mp school reopen latest news mp school reopen news today MP School Reopen school reopen date school reopen in mp 2021 school reopen latest news school reopen news Schools reopen MP School Open MP School Reopening mp school reopening news mp schools mp schools open mp schools reopen mp schools reopening news School open in mp school open kab hogi school reopening in mp latest news schools reopen in mp when school open MP Education Department MP Education BHOPAL MP School Open 2021 mp primary school
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें