/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/35e52bc4-d6fb-4cdb-91dc-7e83641f8256.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया जा सकता है। जिसके बाद बच्चों की पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं ही लगेंगी, इस बात की जानकारी खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी है उन्होंने कहा कि स्कूलों को पूरी तरह ऑनलाइन करने पर विचार चल रहा है और जल्द से जल्द इस पर निर्णय लिया जायेगा। इसके साथ ही सारंग ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लगातार टेस्टिंग बढ़ाई है। हर 24 घंटे में प्रदेश में लगभग 80 हजार टेस्ट किये गये हैं। जो एक बड़ी उपलब्धि है।
https://twitter.com/VishvasSarang/status/1481172090535682048
3 हजार मरीजों की पुष्टि
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख 6 हजार 803 हो गई है। वहीं कोरोना से अब तक 10 हजार 539 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 11265 है। वहीं ग्वालियर में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है। DRDE के सीनियर साइंटिस्ट ओमिक्रॉन के नए ओमिक्रोन से संक्रमित हो गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें