Advertisment

MP School News: छात्राओं से साफ कराया शौचालय, तस्वीरें वायरल

गुना। एक स्कूल में छात्राओं से शौचालय साफ कराने का मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। MP School News: Toilet cleaned by girl students, pictures viral

author-image
Bansal News
MP School News: छात्राओं से साफ कराया शौचालय, तस्वीरें वायरल

गुना। एक स्कूल में छात्राओं से शौचालय साफ कराने का मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर छात्राओं द्वारा शौचालय साफ किए जाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।  तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है स्कूली छात्राएं स्कूल का शौचालय साफ कर रही हैं।

Advertisment

चकदेवपुर का है मामला

यह मामला चकदेवपुर के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल का है। जिस दौरान छात्राएं शौचालय साफ कर रही थीं, उस वक्त प्रधानाध्यापक इंदिरा रघुवंशी स्कूल में नहीं थीं। जानकारी दी गई कि वह मीटिंग में गुना गई हुई हैं।

5वीं और 6वीं क्लास की है छात्राएं

जानकारी के मुताबिक शौचालय साफ करने वाली छात्राएं 5वीं और 6वीं क्लास में पढ़ती हैं। शौचालय के बाहर लगे हैंडपंप से पानी लाकर यह छात्राएं टॉयलेट साफ कर रही थीं। जानकारी के मुताबिक चकदेवपुर में एक ही परिसर में प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को पढ़ाया जाता है।

Guna News condition of toilets in government schools condition of toilets in government schools of MP toilet cleaning by girl students toilet cleaning in government school गुना समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें