Advertisment

MP school news: छात्र से टॉयलेट कराया साफ, वीडियो वायरल होने पर भड़के परिजन

MP school news: छात्र से टॉयलेट कराया साफ, वीडियो वायरल होने पर भड़के परिजन The student got the toilet cleaned, the family was furious when the video went viral

author-image
Bansal News
MP school news: छात्र से टॉयलेट कराया साफ, वीडियो वायरल होने पर भड़के परिजन

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक स्कूल से शिक्षक की मनमानी का मामला सामने आया  है। दरअसल स्कूल के एक छात्र से टॉयलेट साफ कराए जाने का वीडियो वायरल होने पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल यह मामला शहडोल जिले के जयसिहंगर शासकीय प्राथमिक शाला खरिखाटोला मीठी स्कूल का है। यहां पढ़ने वाले एक छात्र से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया है।बताया गया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

बच्चों ने कहा- शिक्षक करवाते हैं सफाई

यहां के छात्रों का आरोप है कि एक तो स्कूल के शिक्षक समय पर नहीं आते और आते हैं तो बच्चों से टॉयलेट साफ करवाते हैं। एक बच्चे का टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो किसी दूसरे छात्र या व्यक्ति द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया। जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षा विभाग ने मौके पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। बताया गया कि इस स्कूल में कक्षा 1 से 5 वीं तक 19 बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों ने बताया कि यहां इस तरह रोजाना झाड़ू लगानी पड़ती है।

वहीं इस मामले में अधिकारियों को जानकारी लगते ही सीईओ, बीईओ व सीएसी को मौके पर भेजकर मामले की जांच की गई। कहा गया कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि मामले की जानकारी लगी है। जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

hindi news video viral madhya pradesh news MP SCHOOL NEWS Shahdol news Jai Singhar Government Primary School Kharikhatola MP Hind News student got broom done student got toilet cleaned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें