Advertisment

MP SCHOOL NEWS: स्कूल टायलेट में लगाया कैमरा, राष्ट्रीय बाल आयोग ने जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश

MP SCHOOL NEWS: स्कूल टायलेट में लगाया कैमरा, राष्ट्रीय बाल आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश

author-image
Preeti Dwivedi
MP SCHOOL NEWS: स्कूल टायलेट में लगाया कैमरा, राष्ट्रीय बाल आयोग ने जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश

रतलाम। जिले के सेंट जोसेफ स्कूल की कमेटी द्वारा छात्रों के टायलेट में कैमरा लगवा दिया गया। जिसके बाद विवाद की स्थिति बनी हुई है। MP SCHOOL NEWS मामले में स्कूल कमेटी को राज्य बाल आयोग द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद अब मामला राष्ट्रीय बाल आयोग तक पहुंच चुका है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने एक बार फिर मामले की जाच शुरू कर दी है।

Advertisment

विवाद की स्थिति बनी

बता दें कि कुछ दिन पहले रतलाम जिले के नामली स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की कमेटी ने छात्रों के टायलेट में यह कहते हुए कैमरा लगवा दिया था कि स्कूल के बच्चे टायलेटे में अश्लील तस्वीरे बनाते हैं। इसके बाद से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। इसकी शिकायत राज्य बाल आयोग से की गई थी, लेकिन जांच के बाद स्कूल कमेटी को क्लीन चिट मिलने के बाद एक बार फिर मामला गर्मा गया है। इस बार यह मामला राष्ट्रीय बाल आयोग के पास है। जिससे स्कूल कमेटी की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। राष्ट्रीय बाल आयोग ने रतलाम पुलिस को जांच कर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है।

कानूनी जानकारों से सलाह ले रहे

इस मामले में रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि राष्ट्रीय बाल आयोग का पत्र मिला है। जिसमें आवश्यक जांच करने व नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। एसपी ने कहा कि मामले में कानूनी जानकारों से सलाह ले रहे हैं। जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

mp news hindi MP School .carousel-control:focus{color:#fff;text-decoration:none;filter:alpha(opacity=90);outline:0;opacity:.9}.carousel-control .icon-prev mp school breaking mp school breaking new National Children's Commission Saint Joseph State Children's Commission students news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें