रतलाम। जिले के सेंट जोसेफ स्कूल की कमेटी द्वारा छात्रों के टायलेट में कैमरा लगवा दिया गया। जिसके बाद विवाद की स्थिति बनी हुई है। MP SCHOOL NEWS मामले में स्कूल कमेटी को राज्य बाल आयोग द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद अब मामला राष्ट्रीय बाल आयोग तक पहुंच चुका है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने एक बार फिर मामले की जाच शुरू कर दी है।
विवाद की स्थिति बनी
बता दें कि कुछ दिन पहले रतलाम जिले के नामली स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की कमेटी ने छात्रों के टायलेट में यह कहते हुए कैमरा लगवा दिया था कि स्कूल के बच्चे टायलेटे में अश्लील तस्वीरे बनाते हैं। इसके बाद से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। इसकी शिकायत राज्य बाल आयोग से की गई थी, लेकिन जांच के बाद स्कूल कमेटी को क्लीन चिट मिलने के बाद एक बार फिर मामला गर्मा गया है। इस बार यह मामला राष्ट्रीय बाल आयोग के पास है। जिससे स्कूल कमेटी की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। राष्ट्रीय बाल आयोग ने रतलाम पुलिस को जांच कर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है।
कानूनी जानकारों से सलाह ले रहे
इस मामले में रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि राष्ट्रीय बाल आयोग का पत्र मिला है। जिसमें आवश्यक जांच करने व नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। एसपी ने कहा कि मामले में कानूनी जानकारों से सलाह ले रहे हैं। जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।